Happy Tulsi Vivah 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: इस साल तुलसी विवाह का पर्व 13 नवंबर (Tulsi vivah Date) यानी बुधवार के दिन मनाया जाएगा। बता दें कि हंदू धर्म में इस पर्व का बेहद महत्व है। मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भगवान विष्णु के शालिग्राम अवतार का तुलसी के साथ विवाह हुआ था। ऐसे में हर साल इस खास तिथि पर तुलसी विवाह कराया जाता है।
Happy Tulsi Vivah 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes LIVE:
इस खास मौके पर लोग तुलसी को दुल्हन की तरह सजाते हैं, पूजा-पाठ करते हैं, चढ़ाने के लिए कई तरह के भोग और प्रसाद बनाते हैं और इस तरह किसी उत्सव की तरह तुलसी विवाह का जश्न मनाया जाता है। वहीं, लोग एक-दूसरे को तुलसी विवाह की ढ़ेरों शुभकामनाएं भी देते हैं।
इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आप अपनों को ये संदेश और तस्वीरें भेजकर खास अंदाज में तुलसी विवाह की शुभकमनाएं दे सकते हैं।
यहां से चुनकर अपनों को भेजें तुलसी विवाह की बधाई-
महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
हर घर के आंगन में तुलसी,
तुलसी बड़ी महान है,
जिस घर में होती है तुलसी,
वो घर स्वर्ग सामान है।तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
सुख और संपदा का आगम होगा,
जब शालिग्राम और मां तुलसी का मिलन होगा।तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
हरि को तुम अति प्यारी,
श्याम वर्ण सुकुमारी,
प्रेम अजब है उनका,
तुमसे कैसा नाता,
हमारी विपद हरो तुम,
कृपा करो माता।जय तुलसी माता…तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं