Happy Tulsi Vivah 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: सनातन धर्म में तुलसी विवाह का बेहद महत्व है। मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा से जागते हैं। इस दिन को देवउठनी एकादशी कहा जाता है। वहीं, इसके अगले दिन यानी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को माता तुलसी के साथ भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम का विवाह कराया जाता है।
Happy Tulsi Vivah 2024 Hindi Wishes
इस साल तुलसी विवाह की तिथि 13 नवंबर पड़ रही है। यानी आज बुधवार के दिन तुलसी विवाह कराया जाएगा। इस खास मौके पर लोग तुलसी को दुल्हन की तरह सजाते हैं। वहीं, पूजा-पाठ से अलग लोग एक-दूसरे को तुलसी विवाह की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन संदेशों के साथ अपनों को दें तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं,
इस तुलसी विवाह आपके घर सुख-समृद्धि आए।
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, तुलसी विवाह करने से वैवाहिक जीवन में चली आ रहीं सारी समस्याएं समाप्त हो जाती है। ऐसे में इस दिन लोग तुलसी को दुल्हन की तरह सजाते हैं, पूजा-पाठ करते हैं, चढ़ाने के लिए कई तरह के भोग और प्रसाद बनाते हैं और इस तरह किसी उत्सव की तरह तुलसी विवाह का जश्न मनाया जाता है।
