Thanksgiving Day 2019 in India: आज यानि कि 28 नवंबर को थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को शुक्रिया कहते हैं। थैंक्सगिविंग डे के साथ अमेरिका में हॉलीडे सीजन की शुरूआत हो जाती है। इस दिन को सबसे ज्यादा अमेरिका में सेलिब्रेट किया जाता है। इसके बाद से ही क्रिसमस, हॉनकाह, क्वान्जा और विंटर सॉलस्टाइस जैसी छुट्टियों की भी शुरूआत हो जाती है। वैसे तो थैंक्स बोलने का कोई एक दिन नहीं होता है लेकिन यदि आप किसी वजह से अपने करीबी को थैक्यू बोलना भूल जाते हैं तो आज बोल दें। थैंक्स बोलने के हजारों बहाने होते हैं और तरीके भी। सोशल मीडिया या TikTok पर बहुत से ऐसे वीडियोज या कोट्स होते हैं जिसके जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को थैंक्स बोल सकते हैं।
When is the thanksgiving day?
अमेरिका में इन सभी छुट्टियों को काफी बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इन दिन को नवंबर के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूसवेल्ट ने 1939 में की थी। 1941 में इसे अमेरिकी कांग्रेस ने मान्यता दे दी थी। बता दें कि थैंक्सगिविंग डे हॉलीडे को सबसे पहले अब्राहम लिंकन ने शुरू किया था। थैंक्सगिविंग डे की शुरुआत 1621 से मानी जाती है।
इंग्लैंड से शरणार्थी के रूप में आए लोगों ने इस दिन को मनाना शुरू किया था। इस दिन फसल के पौधे रोपे जाते थे। जिसे हार्वेस्ट डे कहा जाता था। उस समय मक्का और बीन्स की खेती की शुरुआत होती थी साथ ही मछली व अन्य सी-फूड को भोजन के रूप में पकाया जाता था। कुछ दशकों बाद इस मेनू में टर्की शामिल हो गया। जो आज भी मौजूद है।
थैंक्सगिविंग डे को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ लोग सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन लोग अपने घरों में पारंपरिक भोजन बनाते हैं और अपनों के साथ बैठकर इसे एन्जॉय करते हैं। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और चाहनेवालों को यहां से बेहतरीन कोट्स और मैसेज लेकर विश कर सकते हैं-
“As we express our gratitude, we must never forget that the highest appreciation is not to utter words but to live by them”
Thanksgiving Day
एक परिवार होने का मतलब है कि आपके पास दुनिया की एक बहुत बड़ी खुशी है। इसका मतलब है कि आप जीवन भर प्यार करेंगे और प्यार पाएंगें। इसलिए हमेशा अपनों को थैंक्स बोलने की आदत डालें। थैंक्सगिविंग डे की शुभकामनाएं!
धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं.
Happy Thanksgiving Day
Thank for the joy, thank for the sorrow. Joy gives you content, while sorrow makes you strong. Wish you a blessed Thanksgiving!
May the Lord hear your prayers and bless you with an eternal joy. Happy Thanksgiving!
किस तरह से शुक्रिया कहें आपको, ज़मीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,
नज़रों में समां कर, पलकों पे सजा दिया, इतना प्यार दिया आपने हमको,
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया… Thank You