Happy Teddy Day 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Shayari: रोज डे से शुरू होता है वेलेंटाइन वीक। टेडी डे चौथे दिन होता है। इस दिन लोग अपने प्यार को टेडी देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं। इसके अलावा लोग अलग-अलग रंग का टेडी भी देते हैं। जैसे हर गुलाब के रंग का अपना अलग मतलब होता है, वैसे ही हर रंग के टेडी का भी अलग मतलब होता है। अगर अपने पार्टनर से आपको प्यार का इजहरा करना है तो उन्हें टेडी दे सकते हैं। इस टेडी डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को बेहतरीन कोट्स और मैसेज भेजकर विश करें-
Happy Teddy Day Images 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Shayari, Messages: Check here
1. तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं,
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।।
हैप्पी टेडी डे
2. उन्हें ख्वाइश थी रोने की,
तो देखो बरसात आ गई,
हमारी तमन्ना थी उन्हें Teddy देकर मनाने की,
लो Teddy Day की वो रात आ गई।।
हैप्पी टेडी डे
Happy Teddy Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Pics
3. दिल तड़प रहा है इक ज़माने से,
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से,
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन,
इक तुम्हारे करीब आने से।।
हैप्पी टेडी डे
Teddy Day 2020 Wishes Images, Greetings: 10 फरवरी को है टेडी डे, जानिए इससे जुड़ी सारी बातें
लड़कियों को गुलाबी रंग का टेडी बियर काफी पसंद होता है. टेडी डे के दिन साथी को गुलाबी रंग का टेडी बियर देने का मतलब समझा जाता है कि आप अपने पार्टनर का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहते हैं.
काले रंग का टेडी देना माना जाता है कि सामने वाला इंसान आपको पसंद नहीं करता. अगर आपने उन्हें प्रपोज किया है कि तो वह इस कलर का टेडी देकर आपके प्रपोजल को रिजेक्ट कर रहा है.
कहा जाता है कि जो कपल्स नीलें रंग का टेडी बियर देते हैं वह एक दूसरे को बहुत प्यार करते है. इस खास दिन आप अपने साथी को नीले रंग का टेडी बियर देकर अपने दिल की बात बता सकते हैं.
टेडी डे पर अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए आप खास तरह टेडी बियर दे सकते हैं. लड़कियों में टेडी बियर को लेकर एक खास क्रेज होता है. कुछ लड़कियों को तो टेडी बियर इतना पसंद होते हैं कि वह अपने ड्राइंग रुम, बेड रूम तक में टेडी रख देती हैं साथ कई लड़कियां तो टेडी के बिना सोती तक नहीं हैं!
टेडी डे को मनाने की पीछे एक लंबी कहानी बताई जाती है। माना जाता है कि 1902 में, थियोडोर टेडी और मिसिसिपी नाम के दो व्यक्तियों में से एक भालू के शिकार में शामिल होने गए थे। शिकारी दल के अन्य सदस्यों ने एक जवान भालू को पकड़ लिया और उसे एक पेड़ से बांध दिया, लेकिन रुजवेल्ट ने यह करते हुए भालू का शिकार करने से मना कर दिया कि मासूम जानवरों की हत्या करना गलत है। क्लिफोर्ड बेरीमैन नामक एक राजनीतिक कार्टूनिस्ट ने एक कार्टून में भालू के साथ रूजवेल्ट को चित्रित किया।
तुम हँसते रहो नाचते रहो मुस्कुराते रहो सदा खिलखिलाते रहो खुश रहो और गुनगुनाते रहो
Teddy Day मुबारक हो
जब खफा हो जाऊं
तो टेडी देकर मना लेना
अगर कोई खता हो जाए
तो गलती समझ भुला देना…
टेडी डे के दिन कपल्स एक दूसरे को वेलेंटाइन्स की बधाई संदेश देते हैं और खूबसूरत मैसेज के जरिये अपने दिल का हाल भी शेयर करते हैं. इस मौके पर आप ना पिछड़ जायें और आपका साथी नाराज हो जाए, इसलिए आप भी टेडी डे पर टेडी बियर, टेडी डे मेसेज जल्द से जल्द अपने पार्टनर को भेंजे और प्यार से कहें हैप्पी टेडी डे.
दिल तड़प रहा है इक ज़माने से
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन
इक तुम्हारे करीब आने से
उन्हें ख्वाइश थी रोने की
तो देखो बरसात आ गई
हमारी तमन्ना थी उन्हें Teddy देकर मनाने की
लो Teddy Day की वो रात आ गई
आजकल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताएं उन्हें कि,
हमें वो ही हर Teddy में नजर आते हैं
हैप्पी टेडी डे
संग-ए-मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को
बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया
भेज रहा हूं टेडी तेरे लिए बसा ले उसे भी अपने दिल में
हैप्पी टेडी डे
काश मेरी जिन्दगी में भी,
वो खूबसूरत पल आ जाए,
मेरा टेडी मिलते ही,
किसी को मुझसे भी प्यार हो जाए।।
हैप्पी टेडी डे
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा।।
हैप्पी टेडी डे
एक टेडी के बिना एक बेडरूम
मुस्कान के बिना एक चेहरे की तरह है।।
हैप्पी टेडी डे