Happy Teddy Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Pics: वेलेंटाइन वीक, जो 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को खत्म होता है। टेडी डे प्रपोज डे के बाद आता है। कपल्स टेडी डे के दिन टेडी देकर अपने दिल की बात करते हैं। लोग रोज डे पर गुलाब भेंट करते हैं और अपने खास व्यक्ति से अपने प्यार का इजहार करने के लिए चॉकलेट डे पर चॉकलेट देते हैं। उसी तरह टेडी डे पर भी प्यार का इजहार करते हैं। इसके अलावा टेडी डे के मौके पर लोग अपने प्यार या दोस्त को मैसेज और कोट्स भेजकर विश करते हैं। यहां से लें आप बेहतरीन कोट्स और मैसेज-
Happy Teddy Day Images 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Shayari, Messages: Check here
1. टेडी देकर उनको खोलो अपने दिल के राज़,
जो ना कह पाएं अब तक कह जाएंगे वो भी बात।।
हैप्पी टेडी डे
2. Teddy Day का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने प्यार को टेडी,
इस दिन का मौका ही अनोखा है।
हैप्पी टेडी डे
Happy Teddy Day 2020 Whatsapp Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Pics, Wallpapers
3. भेज रहा हूं एक Teddy मैं तुम्हें बहुत प्यार से…
रखना इसे तुम हमेशा संभाल के…
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो,
भेज देना मुझे भी एक Teddy प्यार से…
हैप्पी टेडी डे
4. यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा।।
हैप्पी टेडी डे
Teddy Day 2020 Wishes Images, Greetings: 10 फरवरी को है टेडी डे, जानिए इससे जुड़ी सारी बातें
5. काश मेरी जिन्दगी में भी,
वो खूबसूरत पल आ जाए,
मेरा टेडी मिलते ही,
किसी को मुझसे भी प्यार हो जाए।।
हैप्पी टेडी डे
6. एक टेडी के बिना एक बेडरूम
मुस्कान के बिना एक चेहरे की तरह है।।
हैप्पी टेडी डे
7. संग-ए-मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को
बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया
भेज रहा हूं टेडी तेरे लिए बसा ले उसे भी अपने दिल में।।
हैप्पी टेडी डे


संतरी रंग का टेडी बियर देने को कहा जाता है कि आप अपने पार्टनर को पहले से ही प्यार करते हैं. आप चाहते है कि वो भी आपको वैसे ही प्यार करें. इस खास दिन आप अपने पार्टनर को संतरी रंग का टेडी बियर दे सकते हैं.
कई लोग बहुत अच्छे दोस्त होते हैं लेकिन रिलेशनशिप में रहना पसंद नहीं करते हैं. टेडी डे के दिन सफेद रंग का टेडी देने का मतलब समझा जाता है कि वह आपसे प्यार नहीं करते लेकिन वो आपके दोस्त बने रहना चाहते हैं.
लाल रंग टेडी देने का मतलब समझा जाता है कि आप पार्टनर का काफी ख्याल रखते हैं और उनसे दूर नहीं होना चाहते. यह कलर अपनी भावनाओं को बताने का एक बेहतरीन जरिया हो सकता है. टेडी डे के दिन पार्टनर को दे लाल रंग का टेडी बियर.
हरे रंग का टेडी बियर: माना जाता है कि अगर आप पार्टनर को हरे रंग का टेडी देते हैं तो आप अपने पार्टनर की बहुत इज्जत करते हैं. टेडी टे पर आप उन्हें हरे रंग टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं जो उनके दिल में आपके लिए और प्यार जगा सकता है.
इस मौके पर मॉल, शोरूम सहित लोकल मार्केट भी टेडी बियर से गुलजार है। गोमतीनगर स्थित एक शोरूम में कपल टेडी बियर की कीमत 700 से 2000 रुपये, छोटे-बड़े साइज में बिक रहे टेडी की कीमत 950 से 4500 रुपये, डुअल हार्ट शेप टेडी 350 से 800 रुपये, लवबर्ड टेडी 400 से 1500 रुपये।
अगर आप एक teddy होते तो हम अपने पास रख लेते.. डाल झोली में साथ अपने ले चलते Hug करकर रोज़ रात को अपने संग सुलाते
सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना,
मैं क्या.. मेरा दिल क्या.. मेरा टेडी क्या..
मेरी शायरी क्या!
जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं..
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं..
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है..
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।
कली जैसी कोमल
टेडी बियर जैसी प्यारी हो
आज कह ही देता हूं
तुम दुनिया से न्यारी हो
मेरी तरफ से एक प्यारा सा टेडी बियर
मेरे ज़िन्दगी के सबसे प्यारे इंसान के लिए
Teddy Day का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने प्यार को टेड्डी,
इस दिन का मौका ही अनोखा है
आजकल हम हर Teddy को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें कि,
हम तो हर Teddy में वो ही नजर आते है।
मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूंढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो Teddy Bear की तरह छाई हर ओर है।
टेडी लगते कितने प्यारे हैं
और दिल में भी उतर जाते हैं
देख कर उन्हें लड़कियों के मन
ना जाने किधर खो जाते हैं
Happy Teddy Bear Day
उसने ख्वाहिश की रोने की
तो देखो बरसात आ गई
हमरी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की
लो टेडी की ही रात आ गई
काश इस दुनिया पर,
मेरा थोड़ा बस चलता,
मैं तुझे टेडी बियर बनाकर,
अपने पास रख लेता।