वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। ये पूरा सप्ताह प्यार करने वालों के लिए खास होता है। ऐसे में टेडी डे का विशेष महत्व है। फिर चाहे वो रोज डे हो या फिर हग डे। किस डे हो या प्रपोज डे। इस सप्ताह हर दिन खास होता है। आज मौका है टेडी डे का। टेडी डे एक ऐसा दिन है जब आप अपने पार्टनर को इस बात का एहसास दिला सकते हैं कि वो आपके लिए कितने खास और प्यारे हैं। टेडी खुद में एक बहुत प्यारा खिलौना है और यदि इसे आप अपने पार्टनर को देते हैं तो उनका प्यार आपके लिए और बढ़ जाता है। टेडी डे के दिन आप इस प्यारे से खिलौने को अपने पार्टनर को देकर अपनी गलती की मांफी भी मांग सकते हैं। टेडी गुस्सा शांत करने का एक बेहतर उपाय होता है।
इसके अलावा आप अपने पार्टनर को इस खास मौके पर फोटोज या वॉलपेपर भी भेज सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप अपने पार्टनर को अपने दिल की बात बताने के लिए महंगें गिफ्ट्स ही दें। इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर को टेडी देकर भी उन्हें अपने दिल की बात बता सकते हैं और उन्हें इस बात का एहसास दिला सकते हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं और उनकी खुशी आपके लिए कितनी मायने रखती है।
टेडी डे पर अपने पार्टनर को इन फोटोज और वॉलपेपर्स भी भेज सकते हैं: