Happy Teacher’s Day 2021 Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos, Cards:गीली मिट्टी को जिस तरह कुम्हार सुंदर घड़े का आकार देता है, ठीक वैसे ही बच्चे को अच्छा इंसान बनाता है शिक्षक। मां-बाप के अलावा बच्चा सबसे अधिक वक्त अपने शिक्षकों के साथ ही गुजारता है। यही वजह है कि शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं। शिक्षक ना सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं बल्कि अच्छी-अच्छी चीजें भी सिखाते हैं। जीवन जीने को लेकर भी कई अच्छी बातें छात्रों से साझा करते हैं।
हर साल 5 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर देश भर के तमाम शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों का सम्मान होता है और छात्र रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं।
पिछले दो सालों में स्कूल और शिक्षक का महत्व स्टूडेंट्स को अच्छे से समझ आया है। वहीं, कई लोग बड़े और कामयाब होने के बाद भी अपने शिक्षकों को नहीं भूलते हैं। कई बार संदेशों तो कभी तस्वीरों के जरिये इस खास दिन पर अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेते हैं। टीचर्स डे पर आप नीचे लिखे गए संदेशों को भी शेयर कर सकते हैं।
सही क्या है, गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है,
ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो
राहों को सरल बनाते हैं आप।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,
मगर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
तुमने सिखाया ऊंगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से …
गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे,
अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई,
गुरू ने मुझे,
एक अच्छा इंसान बना दिया
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,जो करता है वीरों का निर्माण।जो बनाता है इंसान को इंसान,ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
सही क्या है, गलत क्या है,ये सबक पढ़ाते हैं आप,सच क्या है, झूठ क्या है,ये समझाते हैं आप,जब सूझता नहीं कुछ तोराहों को सरल बनाते हैं आप।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

अदब तालीम का जौहर है, जेवर है जवानी का,
वही शागिर्द हैं जो खिदमत-ए-उस्ताद करते हैं
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सान्निध्य ही, जग में है उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,जो करता है वीरों का निर्माण।जो बनाता है इंसान को इंसान,ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
भगवान ने दी जिंदगी,
मां-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के लिए,
ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार…
गुरु एक बालक कीबुद्धि का सृजनकर्ता है,वह जो बीज बोता हैवैसा ही पेड़ बनता है।
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,गलत राह पर भटके जब हम तो गुरुवर ने राह दिखाई है।
जीवन में जो राह दिखाए,
सही तरह चलाना सिखाए,
माता-पिता से पहले आता,
जीवन में सदा आदर पाता,
मेरा शिक्षक जो कहलाता,
शिक्षक दिवस की बधाई
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः
गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म
तस्मै श्री गुरवे नमः॥
- गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं।
गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम।
गुरु का स्थान सबसे उंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते!
हैप्पी टीचर्स डे 2021
हर छात्र को शिक्षक दिवस का बेसब्री से इंतजार होता है। शिष्य और शिक्षक दोनों के लिए ही इस दिन का बहुत महत्व होता है। हर बच्चे के साथ समान बर्ताव रखने वाले शिक्षक भी किसी-किसी स्थिति में स्ट्रिक्ट तो कभी सॉफ्ट हो जाते हैं। एक बच्चे को इंसान का आकार देने में गुरु की भूमिका सबसे अहम होती है।
सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप, सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप, जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
जो बनाए हमें एक अच्छा इंसान और दे सही-गलत की पहचान, देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम! हैप्पी टीचर्स डे
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया। शिक्षक दिवस 2021 की बधाई
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान... हैप्पी टीचर्स डे 2021
आपने बनाया है मुझे इस योग्य कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
भगवान ने दी जिंदगी, मां-बाप ने दिया प्यार, पर सीखने और पढ़ाई के लिए, ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार…
कहते हैं कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा होता है। एकलव्य को कोई गुरु नहीं मिला तो उन्होंने द्रोणाचार्य की प्रतिमा रखकर उनको गुरु मान लिया और खुद से धनुर्विद्या सीखा। बाद में गुरु द्रोणाचार्य ने उनसे गुरु दक्षिणा में उनकी उंगली मांग ली और उन्होंने दे दिया। एकलव्य जानते थे कि गुरु बिना कुछ नहीं होगा। गुरु का आशीर्वाद हमेशा चाहिए।
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को मैं प्रणाम करता हूं,
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं।
आदर्शों की मिसाल बनकर,
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल-सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर,
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित धन का ज्ञान हमें देकर,
खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक।
सत्य का पाठ जो पढ़ाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये।
भगवान ने दी जिंदगी,
मां-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के लिए,
ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार...
गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां,
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।