Happy Teacher’s Day 2021 Wishes Quotes, Shayari, Images, Messages: रविवार, 5 सितंबर को देश में 59वां शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। बता दें कि आधिकारिक तौर पर 5 सितंबर 1962 को भारत में शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। ये दिन देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में उनके जन्मदिवस पर मनाया जाता है।
कवि कबीरदास कहते हैं कि अगर कभी ऐसा मौका आए जब सामने शिक्षक और ईश्वर दोनों मौजूद हों तो पहले शिक्षक से आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके मुताबिक शिक्षक द्वारा मिले ज्ञान के बलबूते पर ही भगवान तक पहुंचने का रास्ता मिलता है। हालांकि, आज के समय में शिक्षक और छात्र के बीच का संबंध काफी बदल चुका है। वर्तमान समय में विद्यार्थी हर परेशानियों को शिक्षकों के साथ आसानी से साझा कर लेते हैं। शिक्षक दिवस के खास मौके पर इन संदेशों को शेयर करें दें बधाई –
अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब
हम तो गुरुवर ने राह दिखाई है।
गुरु एक बालक की
बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है
वैसा ही पेड़ बनता है।
गुरु की कोई उम्र नहीं होती,
अगर आप अपने से छोटी उम्र के,
व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं
तो वह आपका गुरु है।
मेरे गणित के सवाल,
मेरे दिल की उलझन,
मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
हैप्पी टीचर्स डे!
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सान्निध्य ही, जग में है उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
गुमनामी के अंधेरे में थापहचान बना दियादुनिया के गम से मुझेअनजान बना दियाउनकी ऐसी कृपा हुईगुरु ने मुझे एक अच्छाइंसान बना दिया।

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,जो करता है वीरों का निर्माण।जो बनाता है इंसान को इंसान,ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
गुरु एक बालक कीबुद्धि का सृजनकर्ता है,वह जो बीज बोता हैवैसा ही पेड़ बनता है।
सही क्या है, गलत क्या है,ये सबक पढ़ाते हैं आप,सच क्या है, झूठ क्या है,ये समझाते हैं आप,जब सूझता नहीं कुछ तोराहों को सरल बनाते हैं आप।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब
हम तो गुरुवर ने राह दिखाई है।
सही क्या है, गलत क्या है,ये सबक पढ़ाते हैं आप,सच क्या है, झूठ क्या है,ये समझाते हैं आप,जब सूझता नहीं कुछ तोराहों को सरल बनाते हैं आप।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
जीवन में जो राह दिखाए,
सही तरह चलाना सिखाए,
माता-पिता से पहले आता,
जीवन में सदा आदर पाता,
मेरा शिक्षक जो कहलाता,
शिक्षक दिवस की बधाई
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः
गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म
तस्मै श्री गुरवे नमः॥
- गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं।
गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम।
गुरु का स्थान सबसे उंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते!
हैप्पी टीचर्स डे 2021