Happy Teacher’s Day 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos, Cards: जब एक बार पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन से प्रश्न पूछा गया था कि उन्हें अपने जन्मदिन को किस तरह मनाना है, तो इस पर वो कहने लगें कि ‘अगर मेरे जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे बेहद प्रसन्नता होगी।’ तब से हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। बता दें कि आधिकारिक तौर पर 5 सितंबर 1962 से भारत में शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। कवि कबीरदास के अनुसार अगर कभी ऐसा क्षण आए जब सामने शिक्षक और ईश्वर दोनों उपस्थित हों तो पहले शिक्षक से आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि शिक्षक द्वारा मिले ज्ञान के बलबूते पर ही भगवान तक पहुंचने का रास्ता मिलता है।

Happy Teacher’s Day 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Greetings Card

आमतौर पर हर साल इस दिन शिक्षण संस्थानों में छात्र शिक्षकों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करते हैं। उन्हें उपहार भेंट करते हैं, पुष्पों के गुच्छों के साथ इस विशेष दिन की बधाई देते हैं। हालांकि, इस बार कोरोना वायरस के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में आप इन संदेशों के जरिये अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं व शुक्रिया अदा कर सकते हैं।

दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जिन्होंने किया कृतज्ञ अपार हमें।
शिक्षक दिवस की बधाई

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस 2020 की बधाई

मिट्टी से जिसने सोना बनाया,
जिंदगी को जीने का ढंग सिखाया,
लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया,
उस गुरु को शत-शत प्रणाम।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरे गणित के सवाल,
मेरे दिल की उलझन,
मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
हैपी टीचर्स डे!

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सान्निध्य ही, जग में है उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

Live Blog

Highlights

    13:14 (IST)05 Sep 2020
    ज्ञान की ज्योत जलाई है...

    अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है
    आप संग रहकर हमने शिक्षा पाई है,
    गलत राह पर भटके जब हम,
    तो अपने ही हमें सही राह दिखाई है
    Happy Teachers' Day 2020

    12:45 (IST)05 Sep 2020
    शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम...

    साक्षर हमें बनाते हैं
    जीवन क्या है समझाते हैं
    जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं
    ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं
    शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम

    12:12 (IST)05 Sep 2020
    गुरु का महत्व कभी होगा न कम...

    गुरु का महत्व कभी होगा न कम
    भले कर लें कितनी भी उन्नति हम
    वैसे तो इंटरनेट पर है हर प्रकार का ज्ञान
    पर अच्छे-बुरे की नहीं है उसे पहचान

    11:40 (IST)05 Sep 2020
    सो गुरु दीन्हीं दान...

    गुरु समान दाता नहीं,

    याचक शीष समान।

    तीन लोक की सम्पदा,

    सो गुरु दीन्हीं दान॥

    हैप्पी टीचर्स डे!

    11:10 (IST)05 Sep 2020
    आपने बनाया है मुझे इस योग्य...

    आपने बनाया है मुझे इस योग्य
    कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
    दिया है हर समय आपने सहारा
    जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा!
    शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

    10:11 (IST)05 Sep 2020
    शिक्षक दिवस की यूं दें बधाई...

    अदब तालीम का जौहर है ज़ेवर है जवानी का

    वही शागिर्द हैं जो ख़िदमत-ए-उस्ताद करते हैं

    -चकबस्त ब्रिज नारायण

    09:35 (IST)05 Sep 2020
    गुरु का महत्व कभी...

    गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
    भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
    वैसे तो है इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,
    पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान...
    हैप्पी टीचर्स डे 2020

    09:02 (IST)05 Sep 2020
    Happy Teachers' Day 2020: गुरुओं को इन संदेशों से दें शुभकामनाएं

    जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
    दे सही-गलत की पहचान,
    उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम।
    Happy Teachers' Day 2020

    08:42 (IST)05 Sep 2020
    सबक पढ़ाते हैं आप...

    सही क्या है, गलत क्या है
    ये सबक पढ़ाते हैं आप
    झूठ क्या है और सच क्या
    ये बात समझाते हैं आप
    जब सूझता नहीं कुछ भी
    राहों को सरल बनाते हैं आप.
    Happy Teachers' Day 2020

    08:21 (IST)05 Sep 2020
    Happy Teacher's Day SMS and Status: गुरु की कोई उम्र नहीं होती...

    गुरु की कोई उम्र नहीं होती,

    अगर आप अपने से छोटी उम्र के,

    व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं

    तो वह आपका गुरु है।

    07:57 (IST)05 Sep 2020
    गुरु ने सिखाया हमें...

    शांति का पढ़ाया पाठ,

    अज्ञान का मिटाया अंधकार,

    गुरु ने सिखाया हमें,

    नफरत पर विजय है प्यार।

    07:42 (IST)05 Sep 2020
    सिक्षक दिवस की दें बधाई

    गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।

    गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

    शिक्षक दिवस की बधाई