Happy Teachers Day 2023 Wishes: हमारे देश में गुरु का दर्जा ईश्वर के समान माना गया है। माता-पिता के बाद वो टीचर्स ही होते हैं, जो बिना किसी भेदभाव और निस्वार्थ भाव से हमारे जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाने में मदद करते हैं। इसी कड़ी में शिक्षकों के प्रयासों को मान-सम्मान देने के लिए हर साल 5 सितंबर के दिन को शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के रूप में मनाया जाता है।
बता दें कि 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षक होने के साथ-साथ आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति भी थे। यही कारण है कि भारत में इस खास दिन को मनाने के लिए 5 सितंबर का दिन चुना गया। जबकि विश्वभर में शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप अपने गुरु का उनके द्वारा दिखाए गए सही मार्ग के लिए आभार जताना चाहते हैं, या अपने जीवन में उनकी अहमियत को व्यक्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए 5 सितंबर से बेहतर दिन शायद ही कोई हो। टीचर्स डे के खास अवसर पर आप नीचे दिए गए संदेशों को अपने गुरुओं को भेजकर उनका दिल से सम्मान जता सकते हैं। ये खास संदेश पढ़कर उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी भरी मुस्कान आ जाएगी।
इन संदेशों के साथ गुरु को विश करें टीचर्स डे
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूं,
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं।हैप्पी टीचर्स डे!
मां-बाप की मूरत हैं गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत हैं गुरु।हैप्पी टीचर्स डे!
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।हैप्पी टीचर्स डे!
गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल।हैप्पी टीचर्स डे!
क्या दूं तुम्हें गुरु दक्षिणा
मन ही मन में ये सोचूं,
नहीं चुका सकुंगा कर्ज आपका, जीवन सारा चाहे दे दूं।हैप्पी टीचर्स डे!
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब आप ही राहों को सरल बनाते हैं।हैप्पी टीचर्स डे!
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।हैप्पी टीचर्स डे!
आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने
कलम का मतलब आपसे है जाना।हैप्पी टीचर्स डे!
गुरु का महत्व कभी होगा न कम
भले कर लें कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो इंटरनेट पर है हर प्रकार का ज्ञान
पर अच्छे-बुरे की नहीं है उसे पहचान।हैप्पी टीचर्स डे!