Happy Teacher’s Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Greeting Card, Messages, SMS: हर छात्र को शिक्षक दिवस का बेसब्री से इंतजार होता है। शिष्य और शिक्षक दोनों के लिए ही इस दिन का बहुत महत्व होता है। हर बच्चे के साथ समान बर्ताव रखने वाले शिक्षक भी किसी-किसी स्थिति में स्ट्रिक्ट तो कभी सॉफ्ट हो जाते हैं। एक बच्चे को इंसान का आकार देने में गुरु की भूमिका सबसे अहम होती है। मां-बाप के अलावा बच्चा सबसे अधिक समय अपने शिक्षकों के साथ ही गुजारता है। यही कारण है कि शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं। हर साल पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस बार कोरोना काल में घर बैठे ही अपने शिक्षकों को इस खास दिन की बधाई दें और भेजें ये संदेश –

1. अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है।
गुरु कृपा से मैंने,
ये अनमोल शिक्षा पाया है।
हैप्पी टीचर्स डे

2. गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

3. सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

4. आपने बनाया है मुझे इस योग्य
कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

5. गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…
हैप्पी टीचर्स डे 2020

6. गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस 2020 की बधाई

7. जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरु के आशीर्वाद से,
समाज कल्याण में जितने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरु के कारण होती है देश की साख।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Live Blog

17:38 (IST)05 Sep 2020
हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है...

हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है, जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है, यदि फल–फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है, अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।

17:31 (IST)05 Sep 2020
Happy Teacher’s Day: नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद...

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद, बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद, हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान, आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।

17:21 (IST)05 Sep 2020
Happy Teacher’s Day: नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद...

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद, बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद, हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान, आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।

17:11 (IST)05 Sep 2020
जो बनाए हमें इंसान...

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

16:59 (IST)05 Sep 2020
गुमनामी के अंधेरे में था...

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

16:55 (IST)05 Sep 2020
दिया ज्ञान का भण्डार मुझे...

दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
सभी गुरुजनों को मेरा शत शत नमन
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां

16:05 (IST)05 Sep 2020
Happy Teachers' Day 2020: शिक्षक ही दिखाते हैं सही राह...

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है। आप संग रहकर हमने शिक्षा पाई है। गलत राह पर भटके जब हम, तो अपने ही हमें सही राह दिखाई है।

15:31 (IST)05 Sep 2020
गुरु की आज्ञा आवै...

गुरु की आज्ञा आवै,

गुरु की आज्ञा जाय।

कहैं कबीर सो संत हैं,

आवागमन नशाय॥

14:59 (IST)05 Sep 2020
Happy Teacher's Day: हैप्पी टीचर्स डे कोट्स

"एक अच्छा शिक्षक उस मनोरंजन करने वाले की तरह है जो सबसे पहले उसे सुनने या देखने वाले का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके बाद वो उन्हें शिक्षा देता है." - जॉन हेनरिक

14:14 (IST)05 Sep 2020
उस्ताद की सूरत...

किस तरह 'अमानत' न रहूँ ग़म से मैं दिल-गीर,

आँखों में फिरा करती है उस्ताद की सूरत।

-अमानत लखनवी

13:24 (IST)05 Sep 2020
वह हमारा गुरु है...

"गुरु केवल वह नहीं

जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,

बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,

वह हमारा गुरु है."

12:45 (IST)05 Sep 2020
पत्थर भी पिघल सकते हैं...

जिन के किरदार से आती हो

सदाक़त की महक,

उन की तदरीस से

पत्थर भी पिघल सकते हैं।

हैप्पी टीचर्स डे 2020

12:12 (IST)05 Sep 2020
आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं...

आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
Happy Teachers' Day 2020

11:40 (IST)05 Sep 2020
श्रद्धा के सुमन अर्पित करते जाएँ...

गुरु बखान में छोटा

तो अंबर पड़ जाए,

ऐसे गुरु चरणों में

श्रद्धा के सुमन अर्पित करते जाएँ।

11:10 (IST)05 Sep 2020
काम उस्तादों को वैसे...

जैसे सय्यादों को सय्यादी से रहती है ग़रज़

काम उस्तादों को वैसे अपनी उस्तादी से है

- ज़फ़र कमाली

10:11 (IST)05 Sep 2020
नया रास्ता दिखाते हैं गुरु...

बन्द हो जाएँ सब दरवाजे,

नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,

सिर्फ किताबी ज्ञान नही,

जीवन जीना सिखाते हैं गुरु

शिक्षक दिवस की बधाई

09:35 (IST)05 Sep 2020
तो वह आपका गुरु है...

गुरु की कोई उम्र नहीं होती, 

अगर आप अपने से छोटी उम्र के, 

व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं 

तो वह आपका गुरु है।

09:01 (IST)05 Sep 2020
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान...

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,

जो करता है वीरों का निर्माण।

जो बनाता है इंसान को इंसान,

ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

08:42 (IST)05 Sep 2020
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

मां-बाप और उस्ताद सब हैं

खुदा की रहमत,

है रोक-टोक उन की हक में

तुम्हारे नेमत

08:21 (IST)05 Sep 2020
Happy Teacher's Day Quotes: मेरे जैसे 'शून्य' को...

मेरे जैसे 'शून्य' को,
'शून्य' का ज्ञान बताया,
हर अंक के साथ 'शून्य',
जुड़ने का महत्व बताया।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

07:59 (IST)05 Sep 2020
गुरु बिना ज्ञान कहाँ...

गुरु बिना ज्ञान कहाँ,

उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,

गुरु ने दी शिक्षा जहाँ,

उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

07:35 (IST)05 Sep 2020
शांति का पढ़ाया पाठ...

शांति का पढ़ाया पाठ,

अज्ञान का मिटाया अंधकार,

गुरु ने सिखाया हमें,

नफरत पर विजय है प्यार।

07:10 (IST)05 Sep 2020
गुरु एक बालक की

गुरु एक बालक की
बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है
वैसा ही पेड़ बनता है।

06:17 (IST)05 Sep 2020
गुरु हमारे जीवन को प्रकाशवान कर देते हैं

गुरु हमारे जीवन को प्रकाशवान कर देते हैं, सारे अंधकार को वे हमसे दूर कर देते हैं, उनकी छत्रछाया में जीवन उन्नति करता है, मिलता है ज्ञान हमें उनसे हमारा वैभव बढ़ता है

05:33 (IST)05 Sep 2020
गुरु तो भगवान हैं, शिक्षक महान हैं

जिंदगी के सफर में मिल जाए अगर गुरु का साथ, नहीं रहेगी जीवन में फिर किसी तरह की आस। गुरु तो भगवान हैं, शिक्षक महान हैं। उनके बिना जीवन का नहीं कोई काम है।  

04:52 (IST)05 Sep 2020
गुरु के आशीष के बिना जीवन अधूरा

गुरु के आशीष के बिना जीवन अधूरा है। गुरु के मार्गदर्शन के बिना जीवन अंधकारमय है, गुरु के ज्ञान के बिना शिक्षा व्यर्थ है। गुरु के आदेश को मानने के बिना जीवन बेकार है। गुरुदेवतुल्य है।

04:36 (IST)05 Sep 2020
सच्चे शिक्षक वे होते हैं, जो हमें अपने लिए सोचने में सहायता करते हैं : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मानना था कि सच्चे शिक्षक वे होते हैं, जो हमें अपने लिए सोचने में सहायता करते हैं। उनका विचार था कि विद्यार्थी के मन में जिज्ञासा पैदा करने से ही वह सही राह पर चलने के लिए सोचेगा। शिक्षकों को यही करना चाहिए।

03:11 (IST)05 Sep 2020
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर होता है शिक्षक दिवस

भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पांच सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान शिक्षक, उत्कृष्ट राजनेता और सौम्य व्यक्तित्व के सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं।

01:41 (IST)05 Sep 2020
शिक्षक चाणक्य ने नंद वंश के अहंकारी सम्राट घनानंद से मगध की मुक्ति के लिए चंद्रगुप्त सरीखा अनुशासित शिष्य और सम्राट विकसित किया

आचार्य चाणक्य ने नंद वंश के अहंकारी सम्राट घनानंद से मगध की मुक्ति के लिए चंद्रगुप्त सरीखा अनुशासित शिष्य और सम्राट विकसित किया। भारतीय धरा पर गुरु द्रोण और आचार्य चाणक्य जैसी लंबी शृंखला मिलेगी, जिसमें आचार्यों और गुरुओं ने अपने अनुशासन और तपश्चर्या से उत्ताल उद्देश्यों के संधान के लिए जीवन होम कर दिया और तीनों लोकों में कीर्ति अर्जित की।

00:06 (IST)05 Sep 2020
ज्ञान से मस्तिष्क की क्षुधा का शमन करते हैं शिक्षक

शिक्षक वह कुंजी है, जिससे बीज फूट कर संपूर्णता की सुवास से ओत-प्रोत वृक्ष बनता है। माता-पिता पेट की भूख मिटाते है और शिक्षक ज्ञान से मस्तिष्क की क्षुधा का शमन करते हैं।

22:53 (IST)04 Sep 2020
सीखने के लिए प्रेरित भी करता है शिक्षक

शिक्षक सीखने के लिए प्रेरित भी करता है। बिना प्रेरणा के शिक्षण कार्य ठंडे लोहे पर चोट मारने सरीखा है। अपनी भावी पीढ़ी के निर्माण के लिए समाज और सरकार का भी दायित्व बनता है कि शिक्षकों को अति सम्मान के साथ सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आवश्यक अर्थ की व्यवस्था करें।

21:55 (IST)04 Sep 2020
शिक्षकों को दिल से सलाम करता हूं...

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते हैं जो हुनर,
ऐसे शिक्षकों को दिल से सलाम करता हूं.
Happy Teacher's Day

21:40 (IST)04 Sep 2020
जो बनाए हमें इंसान...

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

21:20 (IST)04 Sep 2020
आपने बनाया है मुझे इस योग्य...

आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा
Happy Teacher's Day

20:58 (IST)04 Sep 2020
गुरु की उर्जा सूर्य-सी

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सान्निध्य ही, जग में है उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

20:40 (IST)04 Sep 2020
जिससे भी कुछ सीखा है हमने...

मां गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी गुरु हैं,
जिससे भी कुछ सीखा है हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है

हैप्पी टीचर्स डे

20:20 (IST)04 Sep 2020
जिन्होंने बनाया कृतज्ञ अपार हमें...

दिया ज्ञान का भण्डार हमें,

किया भविष्य के लिए तैयार हमें,

हैं आभारी उन गुरुओं के हम,

जिन्होंने बनाया कृतज्ञ अपार हमें

19:58 (IST)04 Sep 2020
हर बार सही रास्ता दिखाने के लिए धन्यवाद

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,

मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,

मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,

मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद।।

19:40 (IST)04 Sep 2020
शिक्षक दिवस की बधाई...

हर काम आसान हो जाता है,
जब सच्चे शिक्षक का सानिध्य मिलता है।
फिर चाहे कितने ही आएं जीवन में उतार-चढ़ाव,
शिक्षक के चरणों में मिलता है ठहराव

शिक्षक दिवस की बधाई

19:20 (IST)04 Sep 2020
हैप्पी टीचर्स डे कोट्स एंड मैसेजेज

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है।

हैप्पी टीचर्स डे