हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म तिथि होती है और इसी बात की वजह से शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है। हमारे समाज में शिक्षक का दर्जा बहुत ऊंचा होता है। कोई उन्हें शिक्षक कहता है, कोई गुरु कहता है, कोई अध्यापक कहता है तो कोई आचार्य कहता है। इस टीचर्स डे के मौके पर आप अपने शिक्षकों को अच्छे और बेहतरीन कोट्स, इमेजेज और स्टेटस भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं।

Happy Teacher’s day 2019 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Wallpapers, Status

1. शिक्षक सबसे अच्छा मित्र है । एक शिक्षक हर जगह सम्मान पाता है।
– Chanakya

2. अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनन्द जगाना एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है।
– अल्बर्ट आइंस्टीन

3. सबसे अच्छा शिक्षक आपको जवाब नहीं देता है,
वे सिर्फ रास्ता तय करते हैं,
और आपको अपने स्वयं के विकल्प चुनने देते हैं जिससे आप अपनी सारी खुशी प्राप्त कर सकते हैं।

Live Blog

Highlights

    14:53 (IST)05 Sep 2019
    टीचर्स डे के मौके पर शिक्षकों को भेजें ये शानदार कोट्स

    शिक्षकों और छात्रों के लिए 5 सितंबर का दिन बहुत खास होता है। इस दिन को सभी टीचर्स डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। शिक्षकों के लिए छात्र अपने मन में मौजूद उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हैं। साथ ही उनके लिए स्कूल-कॉलेज में अलग-अलग मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन भी करते हैं। हर छात्र के लिए उनका शिक्षक बेहद खास होता है क्योंकि वह उन्हें जिंदगी जीना  सिखाते हैं।

     

    13:52 (IST)05 Sep 2019
    हैप्पी टीचर्स डे 2019: इस बार अपने शिभकों को भेजें इमेजेज के जरिए विश

    हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन बच्चे के अध्यापकों के लिए भाषण देते हैं साथ ही कई बेहतरीन प्रो्ग्राम भी आयोजित करते हैं। इन सबके जरिए छात्र अपने शिक्षकों को सम्मानित करते हैं। इसके अलावा कई छात्र अपने शिक्षकों को मैसेज, कोट्स, शायरी और इमेजेज के जरिए टीचर्स डे विश भी करते हैं। 

    13:29 (IST)05 Sep 2019
    Teacher's Day 2019: इस कोट्स के जरिए अपने शिक्षक को दें बधाई

    अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
    आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
    गलत राह पर भटके जब हम,
    तो अपने ही हमें राह दिखाई है!!
    हैप्पी टीचर्स डे

    13:08 (IST)05 Sep 2019
    इस इमेज को भेजकर अपने शिक्षकों को करें विश

    आज टीचर्स डे के उपलक्ष में हम सभी को अपने शिक्षकों को विश करना चाहिए। विश करने के लिए आप कोट्स, फोटोज या फिर शायरी भेज सकते हैं। ऐसा करने से आपके शिक्षक को उनकी अहमियत समझ आएगी। अपने शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और उन्हें कभी भी अपमानित नहीं करना चाहिए। 

    12:31 (IST)05 Sep 2019
    Happy Teacher's Day 2019: अपने टीचर्स को करें इस शायरी के जरिए विश

    शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
    गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…|||
    हैप्पी टीचर्स डे 2019

    12:13 (IST)05 Sep 2019
    Happy Teacher's Day 2019: अपने शिक्षकों को भेजें ये मैसेज और करें विश

    गुरु तेरे उपकार का,
    कैसे चुकाऊं मैं मोल,
    लाख कीमती धन भला,
    गुरु हैं मेरे अनमोल
    Happy Shikshak Divas

    11:51 (IST)05 Sep 2019
    इस मैसेज और इमेज के जरिए अपने टीचर्स को करें विश

    11:32 (IST)05 Sep 2019
    Happy Teachers Day: Good wishes, quotes and images

    माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
    विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
    जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
    हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं

    Happy Teachers Day to all

    11:05 (IST)05 Sep 2019
    Happy Teachers Day wishes 2019: अपने शिक्षकों को भेजें ये मैसेज

    Thank you for teaching me how to read and write,
    for guiding me to distinguish between what is wrong and what is right.
    For allowing me to dream and soar as a kite,
    thank you for being my friend, mentor and light.

    10:46 (IST)05 Sep 2019
    Happy Teachers Day quotes, images 2019: आज के दिन अपने शिक्षक को भेजें ये इमेज

    10:19 (IST)05 Sep 2019
    ऐसे बताएं हमारे जीवन में शिक्षक की क्या है महत्ता...

    10:00 (IST)05 Sep 2019
    Teachers day की इस इमेज को भेजकर दें शुभकामना..

    09:47 (IST)05 Sep 2019
    टीचर्स डे के मौके पर अपने शिक्षकों को ऐसे करें विश

    अज्ञान को मिटा कर
    ज्ञान का दीपक जलाया है
    गुरु कृपा से मैंने
    ये अनमोल शिक्षा पाया है

    09:08 (IST)05 Sep 2019
    Happy Teachers Day…

    Dear teacher, you have been a great mentor and guide and have shaped my career well. I thank you for your effort and hope you remain a superb mentor for others also. Happy Teachers Day…

    09:00 (IST)05 Sep 2019
    Happy Teachers Day: wishes for Great Gurus

    08:35 (IST)05 Sep 2019
    Happy Teachers Day: share your Respect with Teachers and Gurus

    08:34 (IST)05 Sep 2019
    Happy Teachers Day: wishes, Quotes

    18:38 (IST)04 Sep 2019
    Happy Teachers Day wishes 2019: अपने शिक्षक को करें विश और भेजें ये मैसेज

    अच्छा शिक्षक वह है जो बच्चों को प्यार करता है तथा पढ़ाने में उसे आनन्द आता है। उसे औसत विद्यार्थी को अपना प्रदर्शन सुधारने में मदद करनी चाहिए।
    - A.P.J Abdul Kalam

    18:38 (IST)04 Sep 2019
    Happy Teachers Day quotes, speeches 2019: अपने शिक्षक को करें कोट्स के जरिए विश

    आपको अन्दर से विकसित होकर बाहर आना होगा. कोई आपको पढ़ा नहीं सकता, न ही ज्ञानी बना सकता है. केवल आपकी आत्मा ही आपकी शिक्षक है कोई दूसरा नहीं.
    - स्वामी विवेकानंद

    18:37 (IST)04 Sep 2019
    Happy Teachers Day images 2019: इस इमेज के जरिए अपने शिक्षक को करें विश

    18:36 (IST)04 Sep 2019
    Teachers Day wishes, images 2019: इस खास मौके पर अपने शिक्षक को दें बधाई

    It is the supreme art of the teacher to awaken joy in creative expression and knowledge.
    - Albert Einstein

    18:35 (IST)04 Sep 2019
    Happy Teachers Day quotes 2019: टीचर्स को करें विश और भेजें ये मैसेज

    मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
    शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

    18:35 (IST)04 Sep 2019
    Teachers Day 2019 images, speech: अपने शिक्षक को भेजें ये मैसेज और दें बधाई

    आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
    आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।।
    आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

    18:34 (IST)04 Sep 2019
    Happy Teachers Day wishes, quotes 2019: शिक्षकों को भेजें ये इमेज और करें विश

    18:33 (IST)04 Sep 2019
    Happy Teachers Day wishes images 2019: इस मैसेज के जरिए अपने टीचर्स को विश

    Those who educate children well are more to be honored than parents, for these only gave life, those the art of living well.
    - Aristotle

    18:33 (IST)04 Sep 2019
    Happy Teachers Day quotes: अपने शिक्षकों को भेजें ये मैसेज

    मैंने शांति वाचाल से, सहनशीलता असहिष्णु से और करुणा निर्दयी से सीखी है; तो भी, अजीब बात है, मैं उन शिक्षकों का अकृतज्ञ हूँ।
    - खलील जिब्रान