शिक्षक दिवस 2018, Happy Teachers Day 2018 Quotes, Wishes Images, Messages, Cards, SMS, Shayari, Photos in Hindi, टीचर्स डे २०१८, Happy Shikshak Diwas 2018 Wishes Quotes: हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। 5 सितंबर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि है। डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन महान शिक्षाविद्, दर्शनशास्त्री और भारत के दूसरे उप-राष्ट्रपति थे। उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ही भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 1962 के बाद से ही हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके के लिए आप भी अपनी तैयारी कर रहे होंगे।
अपने गुरु, उस्ताद या टीचर को आप कैसे इस दिन की शुभकामनाएं देंगे? इसमें हम आपकी मदद करेंगे। कई लोग अपने शिक्षकों से दूर होने के कारण उनसे मिल नहीं पाते। ऐसे में आप अपने फेवरेट टीचर को मोबाइल या फेसबुक मैसेजिस भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं। अपने टीचर्स को ये मैसेजिस भेजकर आप उनका आभार व्यक्त कर सकते हैं।
Highlights
भगवान ने दी ज़िंदगी,
मां-पापा ने दिया प्यार,
लेकिन सीखने और पढ़ने के लिए,
गुरु हम हैं आपके शुक्रगुज़ार!!!
Happy Teachers Day
क्या दूं गुरु दक्षिणा?
मन ही मन ये सोचूं!
चुका न सकूं कर्ज़ आपका!
अपना चाहे जीवन सारा दे दूं!!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
रोशनी बनकर आए जो हमारी ज़िंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
ज़मीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूं!!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
सही क्या है? गलत क्या है?
ये सबक पढ़ाते हैं आप!
झूठ क्या है? सच क्या है?
ये बात समझाते हैं आप!
जब सूझता नहीं कुछ भी,
राह को सरल बनाते हैं आप!!!
Happy Teachers Day 2018
आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई,
गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बताई,
बारंबार नमन करता हूं आपको, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई!!!
Happy Teachers Day
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल,
होवे है कीमत हीरे-मोती की,
पर गुरु होवे है अनमोल!!!
टीचर्स डे की शुभकामनाएं
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक!!!
Happy Teachers Day
दिया ज्ञान का भण्डार मुझे किया भविष्य के लिए तैयार मुझे जो किया आपने उस उपकार के लिए नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए सभी गुरुजनों को मेरा शत शत नमन शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां|
“गुरुदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चन्दन धरती कहती ,एम्बर कहते कहती यही तराना गुरुं आप ही वो पवन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|
“जो बनाए हमें इंसान और दो सही गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को हम करें शत शत प्रणाम !” अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें|
“गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया, दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया , उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया ” गुरु दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |
“जिसे देता ये जहां सम्मान , जो करता है देशों का निर्माण , जो बनाता है इंसान को इंसान, जिसे करते हैं सभी प्रणाम, जिसकी छाया में मिलता ज्ञान, जो कराये सही दिशा का पहचान वो है मेरा गुरु मेरे गुरु को मेरा शत शत प्रणाम ” शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|
“गुरु तेरा उपकार का, कैसे चुकाऊ मैं मोल ? लाख कीमती धन भक गुरु हैं मेरा अनमोल ” शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|
” माँ -बाप की मूरत है गुरु,इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु ” शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|
” बुद्धिमान को बुद्धि देती औरअज्ञानी को ज्ञान, सीक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान ” शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद संभलना , तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे , गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से ” शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|
एक औसत दर्जे का शिक्षक बताता है, एक शिक्षक समझाता है, एक बेहतर शिक्षक कर के दिखता है, और एक महान शिक्षक प्रेरित करता है .William Arthur Ward
जन्म देने वालों से अधिक सम्मान अच्छी शिक्षा देने वालों को दिया जाना चाहिए क्यूंकि जन्मदाता ने तो बस जन्म दिया है लेकिन शिक्षा देने वालों ने तो जीना सिखाया है. Aristotle
महात्मा गांधी - जो लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं वे उनलोगों के मुकाबले ज्यादा सम्मान के हकदार होते हैं जो उनको पैदा करते हैं क्योंकि माता-पिता सिर्फ बच्चों को जन्म देते हैं जबकि शिक्षक उनको अच्छे से जीने का तरीका सिखाते हैं।
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में, ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं, जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर, ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं!!! शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं..
आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई, गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बताई, बारंबार नमन करता हूं आपको, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई!!! Happy Teachers Day
जीवन के हर अंधेरे में, रोशनी दिखाते हैं आप! बंद हो जाते हैं जब सारे दरवाज़े, नया रास्ता दिखाते हैं आप! सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं आप!! Happy Teachers Day
जीने की कला सिखाते शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक, पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता, अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक!!! Happy Teachers Day
भगवान ने दी जिंदगी, मां-पापा ने दिया प्यार, लेकिन सीखने और पढ़ने के लिए, गुरु हम हैं आपके शुक्रगुज़ार!!! Happy Teachers Day
जीने की कला सिखाते शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक, पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता, अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक!!! Happy Teachers Day
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया Happy Shikshak Divas
गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन धरती कहती अंबर कहते कहती यही तराना गुरू आप ही पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना… मेरा नमन हर शिक्षक को !
जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल Happy Shikshak Divas
गुरु की ऊर्जा सूर्य-से, अम्बर-सा विस्तार, गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार। गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार, प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु है, विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने, हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं Happy Teachers Day to all
1) किताब पढ़ना हमें एकांत में विचार करने की और सच्ची खुशी देता है। 2) पुस्तकें वो साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं। 3) केवल निर्मल मन वाला व्यक्ति ही जीवन के आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है। स्वयं के साथ ईमानदारी आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है। 4) धर्म भय पर विजय है; असफलता और मौत का मारक है। 5) आध्यात्मक जीवन भारत की प्रतिभा है। 6) धन, शक्ति और दक्षता केवल जीवन के साधन हैं, खुद जीवन नहीं।
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर , गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल , याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल , हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल। Happy Teacher’s Day..!!!
5 सितंबर को हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस होता है। राधाकृष्णन का नाम भारत ही नहीं दुनिया भर के महान दार्शनिकों तथा शिक्षाविदों में लिया जाता है। एक बार उनके कुछ शिष्यों ने उनका जन्मदिन मनाने का निश्चय किया। इस बारे में वे जब उनसे अनुमति लेने गए तो उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाए जाने की बजाय अगर इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व महसूस होगा। इसी के बाद से पूरे देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पहली बार 1962 में शिक्षक दिवस मनाया गया था। महान दार्शनिक और शिक्षाविद डॉ. राधाकृष्णन के इस मंतव्य से जाहिर होता है कि उनके मन में शिक्षक समुदाय को लेकर किस तरह का सम्मान भाव था। एक छात्रवत्सल अध्यापक होने की वजह से डॉ. राधाकृष्णन को उनके विद्यार्थी बहुत सम्मान देते थे। वे स्वयं भी अपने छात्रों से बहुत स्नेह रखते थे।
आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई, गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी, बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधाई Happy Teachers Day!
आपसे ही सीखा आपसे ही जाना आप को ही हमने गुरु है माना न होते आप तो हम आज क्या होते? बेमकसद ज़िन्दगी यूँ ही गुमनामी में बिता रहे होते
आप मेरे जीवन की चिंगारी हैं, प्रेरणा हैं, गाइड हैं… आप ही मेरे जीवन का प्रकाश स्तम्भ हैं. मैं मन की गहराइयों से आपका आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो आपका जीवन खुशियों से भर दें, आप सचमुच एक अदभुत टीचर हैं, और आप सिर्फ बेस्ट डिजर्व करते हैं. Happy Teachers Day
आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं। मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है. हैप्पी टीचर्स डे मुझे अपना छात्र बनाने के लिए मैं आपका आभारी हूँ. मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती देने के लिए और मेरे अन्दर सीखने का जूनून भरने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. Happy Teachers Day
हम सभी विद्यार्थियों की तरफ से यह छोटा सा उपहार स्वीकार करिए. हम आशा करते हैं ये आपको याद दिलाएगा कि आप कितने महान टीचर थे. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!