Shardiya Navratri 2025 wishes in Hindi: शारदीय नवरात्रि का त्योहार इस बार 21 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह पावन पर्व शक्ति, भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान पूरे देश में भक्तिभाव का वातावरण रहता है।

नवरात्रि के नौ दिनों में लोग अलग-अलग मंदिरों में जाकर माता का दर्शन करते हैं। वहीं, लोग नवरात्रि के पहले दिन एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। ऐसे में आप भी अपनों को कुछ खास संदेशों से बधाई दे सकते हैं। यहां हम आपके लिए टॉप बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं।

शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां,
हम सबकी जगदम्बे मां।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

सज रहा है मां का दरबार,
सुनाई दे रही जयकार,
नवरात्रि का ये पावन पर्व,
मां दुर्गा करें सबका उद्धार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
शारदीय नवरात्रि शुभकामनाएं हिंदी स्टेटस

मां दुर्गा का आशीर्वाद सदा आपके संग रहे,
हर कदम पर सफलता और खुशियां मिलें।
जीवन में कभी न आए कोई परेशानी,
नवरात्रि पर यही है मेरी शुभकामनाएं।

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां दुर्गा के चरणों में मिले आशीर्वाद,
सभी दुख दर्द हों दूर, मिटे हर विवाद।
आपके जीवन में खुशियों की हो बहार,
शारदीय नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं स्वीकार।

शक्ति की भक्ति से मन को पावन बनाइए,
मां दुर्गा के चरणों में शीश नवाइए।
हर दिन लाए खुशियां, हर रात लाए शांति,
नवरात्रि पर मिले जीवन में सुख और संपन्नता।

भक्ति के रंग में रंग जाए संसार,
मां अम्बे करें सभी का उद्धार।
आपके जीवन में सदा हो उजियारा,
नवरात्रि का पर्व लाए मंगल सारा।