Happy Sharad Purnima 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का बेहद महत्व है। वैदिक पंचांग मुताबिक, हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी के दिन शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। इस साल ये खास तिथि आज यानी 16 अक्टूबर को पड़ रही है। ऐसे में 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा।
इस खास मौके पर पूजा-पाठ से अलग आप अपनों को खास शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए शरद पूर्णिमा के कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
ये संदेश और तस्वीरें भेजकर अपनों को दें शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं-
शरद पूर्णिमा की रात्रि है सबसे सुन्दर,
बरसे देवताओं का प्यार आप पर आशीर्वाद बनकर,
चन्द्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार,
शुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा का त्योहार।
चांद सी शीतलता, शुभ्रता, कोमलता,
उदारता, प्रेमलता आपको और
आपके परिवार को प्रदान हो।शुभ शरद पूर्णिमा
आज अपने घर को साफ रखना,
घर में दीपक जलाकर रखना,
कुबेर संग आएंगी माता लक्ष्मी,
स्वागत के लिए द्वार खोलकर रखना।शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे
पूरा आपका हर अरमान हो।शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
बता दें कि पूजा-पाठ और बधाइयों से अलग शरद पूर्णिमा के दिन खीर बनाने का भी विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात को अमृत की बरसात होती है। ऐसे में लोग खीर बनाकर चंद्रमा की छांव में रखते हैं और अगले दिन प्रसाद के रूप में उसे ग्रहण करती हैं।
वहीं, शरद पूर्णिमा पर बनने वाली इस खीर की रेसिपी भी अलग होती है। ऐसे में अगर इस बार आप पहली बार शरद पूर्णिमा की खीर बनाने वाले हैं, तो हम आपके लिए इसकी बेहद आसान रेसिपी लेकर आए हैं।
शरद पूर्णिमा के दिन बनती है खास खीर, यहां क्लिक कर पढ़ें खास रेसिपी
