Happy Sawan Ke Pehle Somwar 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: आज यानी 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है और ये 19 अगस्त तक चलेगा। इस बार श्रावण मास में 5 सोमवार पड़ेंगे। सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखना शुभ माना जाता है। जिन युवतियों की शादी नहीं होती वो अच्छे वर के लिए सावन के सोमवार का व्रत रखती हैं। जिन महिलाओं की शादी हो चुकी है वो अखंड सौभाग्य के लिए सावन के सोमवार का व्रत रखती हैं। मान्यता है कि सावन के महीने में अगर उपवास रखा जाए और भगवान की आराधना की जाए तो जिंदगी में खुशहाली आती है और घर की आर्थिक तंगी भी दूर होती है।
संतान सुख की प्राप्ति के लिए सावन के सोमवार का व्रत करें। सावन के महीने में पड़ने वाले पांच सोमवार पर आप शिवलिंग की पूजा करें। भगवान को फल, फूल, मिठाई और कपूर चढ़ाएं। पूजा के बाद ही जलपान और फलाहार करें। सावन के महीने में पूजा करने से भगवान खुश होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
आयु में वृद्धि चाहते हैं तो ये महीना आपके लिए खास है। सावन के इस पावन महीने में भगवान खुश होकर अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। आप भी सावन के महीने में पहले सोमवार की दोस्तों और साथियों को बधाई देना चाहते हैं तो इन खूबसूरत मैसेज को अपने दोस्तों और साथियों के साथ शेयर करें।





संतान सुख की प्राप्ति के लिए सावन के सोमवार का व्रत करें। सावन के महीने में पड़ने वाले पांच सोमवार पर आप शिवलिंग की पूजा करें।
आयु में वृद्धि चाहते हैं तो ये महीना आपके लिए खास है। सावन के इस पावन महीने में भगवान खुश होकर अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।