Happy Sawan Shivratri 2024 Wishes, Quotes, Messages, Shayari, Photos, Wallpaper, Status in Hindi: आज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है और आज के ही दिन सावन शिवरात्रि मनाई जाती है। आज दुनियाभर में लाखों शिवभक्त महादेव का जलाभिषेक करेंगे और माता पार्वती का श्रृगांर करेंगे। इस अवसर पर सुहागन महिलाएं एक दूसरे को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देती हैं तो शिवभक्त आपस में महावेद को याद करते विशेज शेयर करते हैं। ऐसे में आप इन विशेज को शेयर कर सकते हैं।

Happy Sawan Shivratri 2024 Wishes, Quotes, Messages, Shayari, Photos, Status: Downlode and Send

सीढ़ी सीढ़ी चढ़ चढ़ के आया मैं तेरे द्वार,
हे भोलेबाबा कर दो मेरा उद्धार।
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया
महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया..
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

त्रिनेत्र, शंकर, महाकाल या कहूं आपको डमरुधारी
देवो के देव महादेव, आप हो भोलेनाथ भस्मधारी।
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

अदभुत है महादेव तेरी माया,
अमरनाथ में तूने डेरा जमाया।
नीलकंठ में बसा है तेरा साया,
कण कण में तू ही है समाया।।
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय।
तीनों लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोय।।
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं