Happy Sawan Shivratri 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: सावन शिवरात्रि महादेव और पार्वती से जुड़ा हुआ पर्व है। इस मौके पर लोग व्रत करते हैं और फिर भगवान शिव और पार्वती की पूजा करते हैं। इस दिन पूरे शिव परिवार की पूजा होती है। ऐसे में इस पर्व पर आप अपने लोगों के साथ या तमाम शिव भक्तों के साथ ये शुभकामना संदेश शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने घर की सुहागन महिलाओं के साथ भी ये विशेज शेयर कर सकते हैं।
Happy Sawan Shivratri 2024 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: Downlode and Send
सावन शिवरात्रि पर शिव भक्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि।
सावन की शिवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

ॐ पार्वतीपतये नमः
आपका शादीशुदा जीवन खुशियों से भरा रहे
सावन की शिवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

गले मे सांप की माला, आसन मे शेर की खाल
तीनों लोक थर थर कांपे, जब तांडव करे महाकाल
भोलेनाथ आपके जीवन में खुशहाली लाएं
सावन की शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे
सावन की शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
हर हर महादेव….

भोले तेरी भक्ति की अनोखी छाया है
आया हूं जबसे आपकी शरण में खुद को हर दुख से दूर पाया है
हर हर महादेव….
सावन की शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
