Happy Rose Day 2021 Wishes Status, Images, Quotes, Shayari, Messages: 7 फरवरी को रोज डे के साथ वैलेंटाइन्स डे की शुरुआत हो जाती है। वैलेंटाइन्स डे एक अंतरराष्ट्रीय त्योहार है, जिसमें लोग अपने प्रियजन और साथी को अपनी प्यार भरी भावनाओं से रुबरु कराते हैं। सप्ताह भर चलने वाले इश्क के इस फेस्टिवल में लोग हर दिन को अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट करते हैं। इन 7 दिनों को रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिरी में 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के रूप में मनाते हैं। रोज डे के दिन प्रेमी जोड़े गुलाब देकर अपना प्यार जताते हैं, जिसमें लाल गुलाब सबसे प्रचलित होता है।

रोज डे के मौके पर अपने दिल की बात कहने के लिए इन संदेशों की मदद ली जा सकती है-

1. बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कमबख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया।

2. लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला ना समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या
तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे।

3. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बीता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता है।

4. आपके होठों पर सदा खिलते गुलाब रहें,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहें,
हम आपके पास चाहे रहें या ना रहें,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहें।।
हैप्पी रोज डे

5. मैं चाहता था कि
उस को गुलाब पेश करूं,
वो ख़ुद गुलाब था
उस को गुलाब क्या देता।

Live Blog

Highlights

    12:35 (IST)07 Feb 2021
    मोहब्बत तो दिल से होती है...

    होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
    मोहब्बत तो दिल से होती है
    सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
    कदर जिनकी दिल में होती है

    11:57 (IST)07 Feb 2021
    खुशबू छोड़ देता है...

    अगर कुछ बनना है तो
    गुलाब के फूल बनो,
    क्योंकि ये फूल उसके हाथ
    में भी खुशबू छोड़ देता है,
    जो इसे मसल कर फेंक देता है।

    11:04 (IST)07 Feb 2021
    फूल तो फूल हैं...

    फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं
    काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं
    रोज डे पर हम अपना दिल आपके क़दमों में रखते हैं

    10:34 (IST)07 Feb 2021
    किन्हें देना चाहिए पीला गुलाब

    अगर आप किसी के अच्‍छे दोस्‍त हैं और अपने दोस्‍त से बहुत प्‍यार करते हैं और इस वेलेंटाइन वीक उससे अपने दोस्‍ती प्‍यार का इजहार करना चाहते है तो आप अपने दोस्‍त पीला गुलाब तोहफे में दे सकते हैं. पीले रंग को दोस्‍ती की गहराई का दर्शाने वाला माना जाता है

    09:51 (IST)07 Feb 2021
    आप जिन्हें चाहे वो...

    आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे, 
    खुदा ना करे आप कभी उदास रहें, 
    हम आपके पास चाहे रहें ना रहें, 
    आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे। 
    हैप्पी रोज डे

    09:13 (IST)07 Feb 2021
    शुरू हुआ वैलेंटाइन्स सप्ताह

    अगर तुम भी 100 साल जियो 
    तो मैं तुमसे 1 दिन कम जीना चाहूंगा 
    ताकि मुझे एक दिन भी तुम्हारे बगैर ना जीना पड़े 

    08:40 (IST)07 Feb 2021
    ऐ चांद तू भूल जायेगा...

    ऐ चांद तू भूल जायेगा अपने आपको
    जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
    क्या तू करता है गुरूर अपने आप पर इतना
    तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की

    08:15 (IST)07 Feb 2021
    शेयर करें ये फोटो

    07:55 (IST)07 Feb 2021
    प्यार क्या होता है...

    पहली मोहब्बत थी मेरी हम ये जान न सके
    प्यार क्या होता है वो पहचान न सके
    हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर की
    जब भी चाहा दिल से हम उसे निकाल न सके

    07:40 (IST)07 Feb 2021
    सदा खिलता गुलाब रहे...

    आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे, 
    खुदा ना करे आप कभी उदास रहें, 
    हम आपके पास चाहे रहें ना रहें, 
    आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे। 
    हैप्पी रोज डे

    07:25 (IST)07 Feb 2021
    पहली मोहब्बत थी मेरी...

    पहली मोहब्बत थी मेरी हम ये जान न सके 
    प्यार क्या होता है वो पहचान न सके 
    हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर की 
    जब भी चाहा दिल से हम उसे निकाल न सके