Happy Rose Day 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Shayari, Messages: 7 फरवरी को मनाया जाता है रोज डे। इस जिन से वेलेंटाइन वीक की शुरूआत होती है। रोज डे को लेकर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं जैसे- इसे क्यों मनाया जाता है? रोज डे को लेकर कई किस्से हैं। ऐसा कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बेहद पसंद था और उनके शौहर उन्हें खुश करने के लिए ताजे गुलाब भेजा करते थे। इसके अलावा इस दिन को लेकर और भी कई किस्से हैं। रोज डे के मौके पर लोग एक-दूसरे को गुलाब देते हैं और विश करते हैं। आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, पार्टनर या फिर क्रश को गुलाब देकर उन्हें विश करें, या फिर फेसबुक और वाट्सएप के जरिए उन्हें मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दें।

Happy Rose Day 2020 Wishes Quotes, Images, Messages: आपके होठों पर सदा खिलते गुलाब रहें…. इस मैसेज के जरिए अपनों को दें रोज डे की शुभकामनाएं

1. तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
तेरे होने का एहसास मेरी सांसें बयां कर जाती है,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है,
जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती हैं।।
हैप्पी रोज डे

2. आपके होठों पे सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहें,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहें,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहें।।
हैप्पी रोज डे

Live Blog

17:16 (IST)07 Feb 2020
Happy Rose Day 2020: शेयर करें ये कोट्स और बताएं अपने दिल की बात

मैंने भगवान से गुलाब मांगा और उसने मुझे एक बगीचा दिया
मैंने भगवान से एक बूंद मांगी और उन्होंने मुझे एक महासागर दिया
मैंने भगवान से एक देवदूत मांगा और उन्होंने मुझे आपको दिया
हैप्पी रोज डे

16:28 (IST)07 Feb 2020
Rose Day 2020: अपने प्यार को भेजें ये मैसेज

आपके होंठों पर सदा खिलते गुलाब रहें,
खुदा न करे आप कभी उदास रहें,
हम आपके पास चाहे रहे न रहे,
आप जिन्हें चाहें वो सदा आपके पास रहें

16:02 (IST)07 Feb 2020
शेयर करें रोज डे का यह बेहतरीन मैसेज

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है
हर किसी का अपना अंदाज होता है
कोई जिदंगी में प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है

15:07 (IST)07 Feb 2020
शेयर करें रोज डे पर ये विशेज

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं

14:15 (IST)07 Feb 2020
रोज डे का क्या मतलब है?

7 फरवरी से मनाए जाने वाले लव वीक के पहले दिन को रोज डे कहा जाता है। यह दिन सबसे सुंदर और साथ ही प्यार के सप्ताह का सबसे रोमांचक दिन है, इसका कारण यह है कि लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं कि वे किससे प्यार करते हैं या प्रेमिका या प्रेमी बनाना चाहते हैं। 

13:06 (IST)07 Feb 2020
रोज डे पर दें ये स्‍पेशल ग‍िफ्ट (Rose Day Gift Idea):

यकीनन आप दोनों के बीच में पन (Pun) खूब चलते हैं तो आप उन्‍हें रोज डे Rose Day) पर एक शानदार योग मैट या क‍िट गिफ्ट कर सकते हैं, जिसपर की वे रोज (Daily) योग कर खुद को हेल्‍दी बना रख सकते हैं.

12:01 (IST)07 Feb 2020
Happy Rose Day 2020: अपनों को भेजकर ये मैसेज करें विश

मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां

11:25 (IST)07 Feb 2020
जानिए गुलाबों का अलग-अलग रंग क्या कहता है

पिंक रोज: पिंक रोज किसी की कृपा या उसके महत्व को मानने के रूप में दिया जाता है। यह एक खुशी का इजहार भी होता है।
येलो  रोज: येलो रोज यानी पीले रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है। इसका इस्तेमाल फ्रेंडशिप जताने या दोस्ती कायम रखने के इजजार के रूप में किया जाता है।
व्हाइट रोज: सफेद रंग का गुलाब शांति और एकता का प्रतीक है। पश्चिमी देशों की  शादियों में लोग ज्यादातर सफेद रंग के गुलाब का ही इस्तेमाल करते हैं। 

10:52 (IST)07 Feb 2020
Rose Day पर Share करें ये बेहतरीन कोट्स

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये

10:08 (IST)07 Feb 2020
Rose Day 2020: रोज डे के लिए ट्रेंडिंग मैसेज

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं 

09:31 (IST)07 Feb 2020
Rose Day 2020 Wishes: रोज डे के लिए बेहतरीन मैसेज

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला ना समझना
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे

08:39 (IST)07 Feb 2020
रोज डे (Rose Day)-

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हर आशिक गुलाब की खुशबू के साथ करता है। इस दिन हर प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने हाल-ए- दिल का इजहार अपने पार्टनर के सामने करता है। इस दिन की खासियत और खूबसूरती यह है कि इस दिन सिर्फ प्यार करने वाले ही नहीं बल्कि अच्छे दोस्त भी अपने रिश्ते को गुलाब की खुशबू से महका सकते हैं। सफेद से लेकर पीला ,लाल और काले रंग के गुलाब एक अलग मतलब लिए होते हैं। इनका मतलब समझिए और कह डाले दिल की बात। 

08:16 (IST)07 Feb 2020
Rose Day Images 2020 Wishes Status: अपनों से करें ये मैसेज शेयर

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं।
हैप्पी रोज डे

08:15 (IST)07 Feb 2020
Rose Day 2020: भेजकर ये मैसेज अपनों को करें विश

हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे।।
हैप्पी रोज डे

08:15 (IST)07 Feb 2020
हैप्पी रोज डे विशेज

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
तेरे होने का एहसास मेरी सांसे बयां कर जाती है,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है,
जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती है।।
हैप्पी रोज डे

08:14 (IST)07 Feb 2020
Rose Day 2020 Wishes: ये खास मैसेज किसी खास को भेजें

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूंही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती है।।
हैप्पी रोज डे

06:14 (IST)07 Feb 2020
Happy Rose Day 2020 Wishes Status : मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।।हैप्पी रोज डे