Happy Rose Day 2025 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, Greetings Card, SMS, Messages, Photos, Pictures, Pics: प्यार एक खूबसूरत अहसास है जो कि छिपाए नहीं छिपता और बताने में भी शब्द कम पड़ जाते हैं। ऐसे में आप वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ अपने प्रेमी, प्रेमिकाओं को इन विशेज से विश कर सकते हैं। उन्हें ये मैसेज, फोटो और कोट्स भेज सकते हैं जिन्हें पढ़कर उन्हें अहसास होगा कि वो कितने खास है। तो गुलाब के फूल के साथ इस मैसेज को भेजकर करें अपने दिल की बात।

गुलाब चुपचाप प्यार की बात उस भाषा में करता है जो केवल दिल ही जानता है
Happy Rose Day

अजनबी बनकर आए थे वो जाने कब मेरी पहचान बन गए
कहां कोई रिश्ता था उनसे देखते ही देखते मेरी जान बन गए
Happy Rose Day

कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूं मैं,
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हां मुझे इश्क है तुमसे
Happy Rose Day

निशानी मोहब्बत की समझ कर किताब में छिपा लेना,
ये प्यार हमारा समझ कर बालों में लगा लेना
बड़ी चाहत से लाए है ये गुलाब हम आपके लिए
बस आप इसे दिल से अपना बना लेना
Happy Rose Day

गुलाब जैसा नाज़ुक एहसास हो तुम,
खुशबू सा महकता जज़्बात हो तुम
रोज़ डे पर देता हूँ तुझे यह गुलाब,
क्योंकि मेरे दिल की हर बात हो तुम।
Happy Rose Day
अब आगे पढ़ें Valentine Week Days List 2025: 7 फरवरी से 14 फरवरी तक, जानें वेलेंटाइन डे के सारे दिन