आज यानि 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो गई है। प्यार के पंछी वैलेंटाइन डे का इंतजार पुरे साल करते हैं। इस वीक की शुरूआत रोज डे यानि 7 फरवरी से होती है। रोज डे से लेकर 14 फरवरी तक प्यार के परवाने अपने साथी के प्यार की खुमारी में गुम रहते हैं। वैलेंटाइन डे (Valentine Day) सेलिब्रेशन एक हफ्ते पहले रोज डे से शुरू होता है, इस दिन लोग एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। गुलाब का लाल रंग प्यार करने वालों की भावनाओं को दर्शाता है। अगर कोई अपने प्रेमी को गुलाब गिफ्ट करता है तो उस फूल के साथ उसका प्यार और इश्क जुड़ा होता हैै

रोज डे पर लोग अपने साथी से प्यार का इजहार करने के लिए अलग-अलग तरीकों को आजमाते हैं। रोज के साथ ही खूबसूरत लफ्जों का सहारा लेकर मैसेज एक्सचेंज भी करते हैं। वैलेंटाइन वीक का इंतजार भारत समेत दुनिया भर के प्रेमियों को रहता है। इस दिन प्यार के परवाने अपने प्यार का इजहार अपने प्रेमी से करते हैं। प्यार का इज़हार करने के लिए एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं मैसेज करते हैं। आप अपने साथी को इस दिन को विश करने के लिए अपने मोबाइल से मैसेज करके अपने दिल की बात कह सकते हैं।

Happy Rose Day 2022: Happy Rose Day
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घड़ी तेरा इंतजार करते हैं।

Happy Rose Day 2022
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे

Happy Rose Day 2022

फूल टूट कर भी खुशबू देता है
आपका साथ अच्छी यादें देता है
हर शख्स का अपना अंदाज है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में जिंदगी देता है

Happy Rose Day 2022

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पर किसी का हक नहीं
Happy Rose Day 2022