Happy Rose Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Greetings Card, Messages, Photos, Pictures, Pics: 7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। गुलाब प्यार को शो करने का सबसे एक बेहतरीन तरीका होता है। रोज डे से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत के पीछे का कारण क्या है? ऐसा कहा जाता है कि विक्टोरिया के लोगों ने अपनी फिलिंग्स को बताने के लिए गुलाबों के आदान-प्रदान की संस्कृति शुरू की। जिसमें, लाल गुलाब प्यार और जुनून का प्रतीक रहा है। गुलाब के बहुत सारे शेड होते हैं और हर रंग व्यक्तिगत रूप से दूसरे से कुछ अलग व्यक्त करने के लिए होता है। रोज डे के मौके पर आप अपने दोस्तों और प्यार को मैसेज और कोट्स के जरिए विश कर सकते हैं या फिर गुलाब भी दे सकते हैं।

Happy Rose Day 2020 Wishes Images, Quotes, Shayari: जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप… ऐसे मैसेजेज के जरिए आप अपनों को रोज डे करें विश

1. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता है।।
हैप्पी रोज डे

2. फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहों में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में,
कदम-कदम पर मिले खुशियां आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।।
हैप्पी रोज डे

3. तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
तेरे होने का एहसास मेरी सांसें बयां कर जाती है,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है,
जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती हैं।।
हैप्पी रोज डे

 

Live Blog

08:39 (IST)07 Feb 2020
रोज डे (Rose Day)-

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हर आशिक गुलाब की खुशबू के साथ करता है। इस दिन हर प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने हाल-ए- दिल का इजहार अपने पार्टनर के सामने करता है। इस दिन की खासियत और खूबसूरती यह है कि इस दिन सिर्फ प्यार करने वाले ही नहीं बल्कि अच्छे दोस्त भी अपने रिश्ते को गुलाब की खुशबू से महका सकते हैं। सफेद से लेकर पीला ,लाल और काले रंग के गुलाब एक अलग मतलब लिए होते हैं। इनका मतलब समझिए और कह डाले दिल की बात। 

08:23 (IST)07 Feb 2020
Happy Rose Day 2020: गुलाब के रंग का महत्व

सफेद गुलाब: सफेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है। इसलिए, सफेद गुलाब का उपयोग या तो शादियों में किया जाता है या एक नई शुरुआत के लिए उपहार में दिया जाता है।

00:49 (IST)07 Feb 2020
Happy Rose day 2020 रोज डे पर भेजे अपने प्रिय जनों को संदेश

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी,मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िन्दगी,जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,हार कर खुशियां मानना भी ज़िन्दगी है।।हैप्पी रोज डे

00:47 (IST)07 Feb 2020
गुलाब ना सिर्फ प्यार के लिए असर दार है बल्कि इससे नींद भी अच्छी आती है

आपने गुलाब जल का प्रयोग तो किया ही होगा। पकवानों में स्वाद और चेहरे में निखार लाने से लेकर यह कई तरह के घरेलू नुस्खों में भी काम आता है। गुलाब को लेकर हुई एक रिसर्च में इस बात का पता चला है कि गुलाब हमारी नींद को भी गहरा और बेहतर बनाता है। गुलाब की खुशबू पढ़ने में एकाग्रता बढ़ाने और नींद की गुणवत्ता में सुधार लाने में मददगार साबित होती है।

00:26 (IST)07 Feb 2020
जानिए कैसे हुई प्रपोज डे की शुरुआत

प्रपोज डे उन लोगों के लिए है जो किसी को रोमांटिक तरीके से प्रपोज करना चाहते हैं लेकिन आत्मविश्वास या साहस ना होने के कारण नहीं कर पाते हैं। यह दिन लोगों को अपने प्यार का इजहार करने का आश्वासन देता है और आपके जीवन में प्यार करने वाले को प्रपोज करने की हिम्मत भी देता है।

23:50 (IST)06 Feb 2020
जानिए वेलेंटाइन डे कि शुरुआत कहां से हुई

वेलेंटाइन डे की उत्पत्ति के बारे में दो सिद्धांत हैं। History.com के अनुसार, एक यह है कि यह दिन 15 फरवरी को कर्कश रोमन त्योहार लूपर्कलिया से निकलता है, जहां पुरुष अपनी प्रजनन क्षमता को बढ़ाने की उम्मीद में नग्न युवतियों को छीन लेते हैं। दूसरा सिद्धांत यह है कि जब रोमन सम्राट क्लॉडियस द्वितीय अपनी सेना को बढ़ाने की कोशिश कर रहा था, तो उसने नौजवानों को शादी के लिए मना किया, क्योंकि जाहिर तौर पर एकल पुरुष बेहतर सैनिक बनाते हैं।

23:05 (IST)06 Feb 2020
हैप्पी रोज डे

आपके होठों पे सदा खिलते गुलाब रहे,खुदा ना करे आप कभी उदास रहें,हम आपके पास चाहे रहे ना रहें,आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहें।।

22:21 (IST)06 Feb 2020
रोज डे पर ऐसी शायरीयों से अपने चाहने वालों को करें इंम्प्रेस

आपके होठों पे सदा खिलते गुलाब रहे,खुदा ना करे आप कभी उदास रहें,हम आपके पास चाहे रहे ना रहें,आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहें।।

21:46 (IST)06 Feb 2020
Happy Rose Day अपनों को मैसेज भेजें और विश करें

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी,मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िन्दगी,जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,हार कर खुशियां मानना भी ज़िन्दगी है।।हैप्पी रोज डे

17:05 (IST)06 Feb 2020
Happy Rose Day 2020 Wishes Images: रोज डे पर कोट्स शेयर करें

कांटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें 
फूलों का क्या जो सांस की गर्मी न सह सकें 
अख्तर शीरानी

17:05 (IST)06 Feb 2020
Happy Rose Day 2020 Wishes Images: रोज डे पर कोट्स शेयर करें

कांटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें 
फूलों का क्या जो सांस की गर्मी न सह सकें 
अख्तर शीरानी

16:05 (IST)06 Feb 2020
वेलेंटाइन डे के बारे में बातें

वैलेंटाइन डे यानि प्यार करने वालों का दिन। जो हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। आज उसी खास दिन को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) की तैयारी कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती है। तैयारियों को लेकर एक भी एक जद्दोजहद एक कश्मकश मन में चलती रहती है। कैसे उनसे अपने दिल की बात कहें, क्या गिफ्ट या उपहार खरीदें ताकि उनका मन खुश हो जाए। ये दिन वेलेंटाइन वीक के आखिरी दिन आता है और प्यार के इस पूरे हफ्ते में सबसे खास और अहम दिन होता है। 

15:19 (IST)06 Feb 2020
हैप्पी रोज डे

आपके होठों पे सदा खिलते गुलाब रहे,खुदा ना करे आप कभी उदास रहें,हम आपके पास चाहे रहे ना रहें,आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहें।।

15:19 (IST)06 Feb 2020
Rose Day 2020 Quotes: अपने प्यार को भेजिए ये कोट्स और करें विश

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।।
हैप्पी रोज डे

15:18 (IST)06 Feb 2020
Rose Day 2020 Wishes: अपनों को भेजें ये मैसेज और करें विश

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते हैं,हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।।हैप्पी रोज डे

15:17 (IST)06 Feb 2020
Happy Rose Day 2020: रोज डे के लिए यहां से लें मैसेज

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी,मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िन्दगी,जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,हार कर खुशियां मानना भी ज़िन्दगी है।।हैप्पी रोज डे