Happy Rose Day 2018 Wishes Images: वेलेंटाइन वीक का इंतजार युवा वर्ग काफी उत्सुकता के साथ कर रहा होता है। इसकी वजह यह है कि यह वीक लगातार सात दिन अपने प्यार का इजहार सात अलग-अलग तरीकों से करने का मौका प्रदान करता है। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है। वेलेंटाइन वीक का पहला दिन होने की वजह से रोज डे बेहद ही खास बन जाता है। और आज की युवा पीढ़ी इस खास दिन को सेलिब्रेट करने से बिलकुल भी चूकना नहीं चाहती है। रोज डे पर अपने चाहने वाले को बेहरतीन इमेजेज और वॉट्सऐप मैसेज भेजना भी काफी रोमांचक लगता है।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही बेहतरीन इमेजेस लेकर आए हैं जिन्हें आप रोज डे के दिन अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो इन इमेजेज के साथ खास संदेश भी लिख सकते हैं। एक तरफ जहां आपके संदेश सामने वाले शख्स आपसे जोड़ेंगे, वहीं ये तस्वीरें आपके रिश्ते में नई ऊर्जा भरने का काम करेंगी और प्रेम को निखारने में मदद करेंगी। (Photo: Thinkstock)
Happy Rose Day 2018 Wishes Quotes: इन मशहूर कोट्स के जरिए अपने चाहने वालों को करें रोज डे विश
Happy Rose Day 2018: जानिए क्या है रोज डे और क्यों मनाया जाता है भारत में?
अगर आप इस रोज डे पर आप अपने चाहने वाले को संदेश कुछ शायराना अंदाज में देना चाहते हैं तो ये वॉट्सऐप मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं। इन मैसेज के जरिए एक तरफ आप जहां अपने दिल की बात सामने वाले तक पहुंचा सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ आपके इस शायराना अंदाज से रिश्ते में सुगन्ध भर सकती है।
काश वो समझते इस दिल की तड़प को, तो यूं हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंजूर थी हमें, बस एक बार हमें समझ लिया होता!
हैप्पी रोज डे।
Valentine Week Days List 2018: यहां जानें वेलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट और किस दिन का है क्या महत्व
फूल बनकर मुस्कराना जिन्दगी, मुस्करा के गम भूलना जिन्दगी,
जीतकर कोई खुश हो तो क्या हुआ, हारकर खुशियां मानना जिन्दगी!
हैप्पी रोज डे।
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पर मिली खुशी की बहार आपको, दिल देता यही दुआ बार-बार आपको!
हैप्पी रोज डे।
खुशबु आ रही है कहीं से ताजे गुलाब की,
शायद खिड़की खुली रह गई होगी उनके मकान की!
हैप्पी रोज डे।