Republic Day 26 January Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: 26 जनवरी 1950 वो तोरीख है, जब भारत में लोकतंत्र ने पहली बार जन्म लिया था। यही वो दिन है जब हमारा संविधान तैयार हुआ था। इसी कड़ी में हर साल 26 जनवरी के दिन को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। इस साल भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। यानी हमारा देश गणतंत्र के रूप में 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। लोग लोकतंत्र और संविधान के उत्सव को एक बार फिर धूमधाम से मनाने के लिए तैयार हैं। साथ ही अभी से एक-दूसरे को इस खास मौके की बधाइयां भी दे रहे हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को खास अंदाज में गणतंत्र दिवस 2024 की बधाई देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहद खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Republic day । republic day 26 january । republic day 26 january wishes shayari

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।
 
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day । republic day 26 january । republic day 26 january wishes shayari

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day । republic day 26 january । republic day 26 january wishes shayari

बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर,
आखिर पा ही लिया आजादी का नगर।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day । republic day 26 january । republic day 26 january wishes shayari

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
उस तिरंगे को आंखों में बसाए रखना।

गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day । republic day 26 january । republic day 26 january wishes shayari

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।

Happy Republic Day 2024