Happy Republic Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Messages, Pics, Wallpapers for Whatsapp: इस वर्ष 26 जनवरी को भारत 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी तारीख को साल 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। संविधान की वजह से ही हमारा देश आज दुनिया का सबसे मशहूर प्रजातांत्रिक देश माना जाता है। इस दिन भारत ने अपने संविधान को अपनाया और भारत एक गणतांत्रिक देश बन गया। उस विशेष दिन को सम्मान देने के लिए ही हम हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं।
इस राष्ट्रीय पर्व की धूम सोशल मीडिया पर भी दिखाई देती है। फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर के जरिए बधाई देकर लोग इस खास दिन को पूरे जोश और उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं। अगर आप भी अपने करीबियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देना चाहते हैं तो ये फेसुबक और वॉट्सऐप के जरिए ये बेहतरीन मैसेज, एसएमएस, स्टेट्स और कोट्स भेज सकते हैं।
याद रखेंगे वीरों तुमकों हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है..!!
चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं..!!
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई ना तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर..!!
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती। गणतंत्र दिवस के 70वी वर्षगाठ पर समस्त भारतीयों को बधाई।
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,शहीदों की कुरबानी बदनाम नहीं देंगे,बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे। भारत माता की जय।
वतन हमारा ऐसा, कोई न छोर पाए, रिस्ता हमारा ऐसा, कोई न तोड़ पाए, दिल एक है और जान एक है, हिन्दोस्तां हमारा और हम इसकी शान हैं।गणतंत्र दिवस के 70वी वर्षगाठ पर समस्त भारतीयों को बधाई।
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत मां के लिए ही हर सांस रहे। गणतंत्र दिवस 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं
पहचान की तो बात ना पूछिए कि क्या हमारी कहानी है। फख्र से कहें कि हमारी पहचान ही यही हम हिंदुस्तानी हैं। हैप्पी रिपब्लिक डे 2019
न जिएं मजहब के नाम पर, न जान दें मजहब के नाम पर, इंसानियत ही तो है मजहब वतन का, जियो तो जियो सिर्फ वतन के नाम पर। गणतंत्र दिवस 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं।
भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान, आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ, कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान...
गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा, याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है... Happy Republic Day 2019
इंडियन होने पर करिए गर्व, मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व, देश के दुश्मनों को मिलके हराओ, घर घर पर तिरंगा लहराओ। यह हिन्द जय भारत।
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाए, रिश्ता हमारा ऐसा कोई ना तोड़ पाए, दिल एक है एक है जान हमारी, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर, भारत का नाम होगा सब की जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान, कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर..!! गणतंत्र दिवस की बधाई
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुरबानी बदनाम नहीं देंगे, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।
भारत माता की जय।
India is a great country famous for a saying “Unity in Diversity” where people of more than one religions living together with Peace, harmony and brotherhood. The heart of Every Indian fills with pride when we see the National Flag unfurling on Republic Day.
भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटाएं
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलाएं
आओ सब मिलकर नए रूप में गणतंत्र मनाएं
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
देश भक्तों के बलिदान से ,
स्वतंत्र हुए है हम ..
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे .
भारतीय है हम …
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं।
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुरबानी बदनाम नहीं देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।
भारत माता की जय।