Happy Ramadan, Ramzan Mubarak 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: रमजान का महीना इस्लाम में बड़ा ही पाक माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर का 9वें महीने में ये पर्व आता है। इस दौरान मुसलमान रोजे रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। इस्लाम धर्म की मान्यताओं के मुताबिक रमजान का महीना चांद देखने के बाद शुरू हो जाता है। ऐसे में यदि चांद 12 अप्रैल को नजर आता है तो पहला रोजा अगले दिन यानी 13 तारीख को रखा जाएगा। इस पाक महीने को बरकत का महीना कहा जाता है। रमजान का महीना कुल 29 या 30 दिनों का होता है। इस खास मौके पर आप दोस्तों व करीबियों से शेयर करें ये कोट्स –
1. मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी।
गम का साया कभी आप पर ना आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं।।
2. रमज़ान का चांद देखा,
रोज़े की दुआ मांगी,
रौशन सितारा देखा,
आप की ख़ैरियत की दुआ मांगी,
रामादान मुबारक!
3. फूलों को बहार मुबारक,
किसानों को खलिहान मुबारक,
परिंदों को उड़ान मुबारक,
चांद को सितारे मुबारक
आपको रमजान मुबारक।
4. खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!