Happy Ramadan (Ramzan Mubarak) 2025 Wishes Images, Quotes, Shayari in Hindi: आज यानी 2 मार्च से इस्लाम धर्म के बेहद पाक महीने रमजान की शुरुआत हो चुकी है। गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ये समय बेहद खास होता है। इस पूरे महीने वे रोज़ा रखते हैं और अल्लाह की इबादत में लीन रहते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान साल का नौवां महीना होता है। इस महीने में मोहम्मद साहब को साल 610 में लेयलत उल-कद्र के मौके पर पवित्र कुरान शरीफ का ज्ञान प्राप्त हुआ था। ऐसे में मुस्लिम धर्म के लोग महीनेभर अल्लाह के नाम का रोज़ा रखते हैं, साथ ही एक-दूसरे को माह-ए-रमजान की ढेरों मुबारकबाद भी देते हैं।
Happy Ramadan 2025 Wishes Images, Quotes, Shayari LIVE
इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए रमजान के कुछ चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आप इन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजकर माह-ए-रमजान की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है रमजान में।रमजान 2025 मुबारक

रहमतों की बारिश हो,
गुनाहों से माफी मिले,
दुआएं कबूल हों और दिल को सुकून मिले।रमजान 2025 मुबारक

रोजे की रहमत,
दुआओं की बरकत,
इबादत से रोशन हो आपका जहान,
रहमत से महक उठे आपका रमजान।रमजान 2025 की दिल से मुबारकबाद

रमजान के इस पाक महीने में,
रोशनी हो हर रास्ते में,
खुशियां हो हर दिल में,
दुआएं हों हर लब पर और बरकत हो हर घर में।रमजान मुबारक