Happy Ramadan (Ramzan Mubarak) 2025 Wishes Images, Quotes, Shayari: रमज़ान इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना है, जिसमें इबादत, रोज़ा और नेकियों का खास महत्व होता है। इस महीने में रोज़ेदार सुबह से लेकर शाम तक संयम और धैर्य के साथ उपवास रखते हैं और अल्लाह की रहमतों को प्राप्त करने की दुआ करते हैं। हालांकि, रमज़ान सिर्फ उपवास रखने का महीना नहीं है, बल्कि यह आत्मशुद्धि, सब्र और दूसरों की मदद करने का भी संदेश देता है। इसके अलावा इस मुबारक मौके पर लोग अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को ढेरों बधाई भी देते हैं।
आज यानी 2 मार्च से रमजान की शुरुआत हो चुकी है। कल रात चांद के दीदार के बाद आज पहला रोजा रखा जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस रमज़ान अपनों को मुबारकबाद देना चाहते हैं, तो इसके लिए यहां हम कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। प्यार और दुआओं से भरे ये संदेश आपके रिश्तों में और मिठास घोल देंगे। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Happy Ramadan 2025 Wishes Images, Quotes, Shayari LIVE: रमजान के मौके पर इन संदेशों के साथ दें अपनों को मुबारकबाद
रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी।
रमजान 2025 मुबारक
रमजान के इस पाक महीने में रोशनी हो हर रास्ते में,
खुशियां हो हर दिल में,
दुआएं हों हर लब पर और
बरकत हो हर घर में।
रमजान मुबारक
रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं।
रमजान मुबारक
चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है रमजान में।
रमजान 2025 मुबारक
तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए।
माह-ए-रमजान मुबारक
ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल, अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है,
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है।
रमजान 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
बस यही दुआ है खुदा से हमारी।
रमजान का पाक महीना मुबारक
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान साल का नौवां महीना होता है। इस बार रमज़ान 2 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों को रमज़ान की बधाई देना चाहते हैं, तो इसके लिए यहां हम कुछ खास संदेश लेकर आए हैं।
