Happy Ramadan (Ramzan Mubarak) 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari in Hindi: इस्लाम धर्म के बेहद पाक महीने रमजान की शुरुआत होने वाली है। इस बार 11 या 12 मार्च से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ये समय बेहद खास होता है और इस पूरे महीने वे रोज़ा रखते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान साल का नौवां महीना होता है। इस महीने में मोहम्मद साहब को साल 610 में लेयलत उल-कद्र के मौके पर पवित्र कुरान शरीफ का ज्ञान प्राप्त हुआ था। ऐसे में मुस्लिम धर्म के लोग महीनेभर अल्लाह के नाम का रोज़ा रखते हैं, साथ ही एक-दूसरे को माह-ए-रमजान की ढेरों मुबारकबाद भी देते हैं।
Happy Ramadan (Ramzan Mubarak) 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari LIVE
इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ बेहद खास बधाई संदेश लेकर आए हैं, इन संदेशों के माध्यम से आप अपनों को रमजान की मुबारकबाद देकर इस मौके की खुशी को और दोगुना कर सकते हैं।
रमजान के मौके पर इन संदेशों के साथ दें अपनों को मुबारकबाद

खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो,
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का कि
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो।माह-ए-रमजान मुबारक

रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं।रमजान मुबारक

तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए।माह-ए-रमजान मुबारक

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
बस यही दुआ है खुदा से हमारी।रमजान का पाक महीना मुबारक