Happy Ram Navami 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Photos: हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक रामनवमी भी है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म अयोध्या के राजा दशरथ के घर हुआ था। हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि के पुनर्वसु नक्षत्र और कर्क लग्न में मर्यादा पुरुषोत्तम सियापति राम का जन्म हुआ था। इस बार रामनवमी 21 अप्रैल को पड़ रही है, इस मौके पर लोग व्रत रखते हैं जबकि भगवान राम की नगरी अयोध्या झिलमिल सितारों से रोशन दिखता है। रामनवमी के दिन लोग व्रत रखते हैं, कई जगह हवन और कन्या पूजन का भी विधान है। साथ ही, इस विशेष मौके पर लोग एक-दूसरे को भक्ति भाव से भरपूर संदेश भी भेजते हैं। आप भी परिजनों, दोस्तों और शुभचिंतकों से शेयर करें रामनवमी के मैसेजेज, फोटोज और वॉलपेपर्स –
1. राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है।
ऐसे रघुनंदन आपको,
हमारा प्रणाम है।।
2. तेरे मन में राम,
तन में राम,
रोम रोम में राम रे,
राम सुमीर ले,
ध्यान लगा ले,
छोड़ जगत के काम रे..
मुबारक हो आपको राम नवमी का त्योहार
3. राम की कृपा नव जीवन है,
राम का नित वन्दन है,
राम के आशीष से,
मंगलमय तन-मन है
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
4. क्रोध को जिसने जीता है,
जिनकी भार्या सीता हैं ।
जो भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण के हैं भ्राता,
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला,
वो पुरुषोत्तम राम हैं।
भक्तो में जिनके प्राण हैं,
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि कोटि प्रणाम है।