आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। आखिरकार भाई-बहन के इंतजार का दिन खत्म हुआ और आ गया राखी का त्योहार। आज के दिन अपने भाई-बहन के पास पहुंचकर एक साथ इस त्योहार को मनाने की कोशिश करें। अगर आप नहीं भी पहुंच पा रहे हैं तो अपने भाई-बहनों को संदेश भेजें, उन्हें याद करें और उनका मन खुश कर देंगे। इसी कड़ी में आप राखी पर शायरी, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर, रक्षाबंधन की फोटो और इन तमाम संदेशों के साथ रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस शेयर कर सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share
Rakhi Ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh LIVE: रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, शेयर करें ये राखी पर शायरी, कविता और शुभकामना संदेश
अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है, तो प्यार भी हैबचपन की यादों का पिटारा है... भाई बहन का प्यार
Happy Raksha Bandhan 2024
रक्षा बंधन पर इस तरह से दें शुभकामना संदेश

अनोखा भी है, निराला भी
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
रक्षाबंधन की बधाई

आप सभी को राखी के त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षाबंधन पर स्टेटस में लगाएं ये मैसेज

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
राखी, मिठाई, तिलक, ढेर सारी खुशियों की बौछारबहन-भाई का साथ और प्यार हो बेशुमारमुबारक हो ये त्योहार.....
खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिलें,जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें।
Happy Raksha Bandhan 2024
साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

बचपन की यादों का खज़ाना है ये,
एक-दूसरे के साथ का बहाना है ये,
भाई-बहन के प्यार का तराना है ये।
रक्षाबंधन के त्योहार की बधाई
राखी का दिन होता है खास, इस दिन बहन करती है भाई के लिए उपवासबांधती है राखी और लेती है रक्षा का वादा, इसी वजह से रिश्ता बनता है खासHappy Raksha Bandhan !
इस मैसेज को पढ़कर बहन हो जाएगी खुश, भेजें राखी स्पेशल बधाई

सूरज की तरह चमकती रहो, फूलों की तरह महकती रहो,यही दुआ है इस भाई की आज,
कि तुम सदा खुश रहो…
इस फोटो को स्टेटस में लगाएं, शेयर करें शुभकामना संदेश

खुश किस्मत होती है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनानातभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है!
हर भाई को आशीर्वाद, Happy Raksha Bandhan
हर भाई-बहन को आज के दिन रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई

दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं....

आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज के दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर सुंदर की राखी बांधती हैं और उसे अपना आशीर्वाद देती है। तो भाई हमेशा साथ निभाने और उसकी हर हालत में रक्षा करने का वादा करता है। तो भाई-बहन के इसी प्यार और दुलार को मनाते हुआ आप सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।