Happy Raksha Bandhan 2021 Wishes Images, Quotes, Photos, Messages, Status:..राखी का पर्व साल 2021 में आज यानी 22 अगस्त, रविवार को मनाई जाएगी। इस खास मौके पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। भाई-बहन के अटूट प्रेम को परिभाषित करता ये त्योहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई की आरती करती हैं और भैया जीवन भर के लिए बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। राखी के मौके पर भाई बहन को अच्छे-अच्छे तोहफे भेंट करते हैं, मिठाई खाते और खिलाते हैं और घरों में अच्छे पकवान बनते हैं।
कहने को तो राखी सिर्फ एक रेशम की कच्ची डर है मगर ये डोर भाई और बहन के बीच दूरियां नहीं रहने देता है। रक्षाबंधन के इस शुभ मौके पर लोग अपने भाई और बहने के साथ प्यार भरे मैसेजेज शेयर कर सकते हैं।
- कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं… - बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं - चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
हैप्पी रक्षाबंधन 2021 - चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार
कलाई पर सजा के राखी,
माथे लगा दिया है चंदन,
सावन के पवन मौके पर,
सबको हैप्पी रक्षा बंधन।
किसी के ज़ख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया,
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती ,
इसलिए भगवान ने बहन को बनाया,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनकी खुशियों की कामना करती हैं और उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं। भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक इस त्योहार में कई लोग व्रत रखते हैं।
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्योहार।।
रक्षाबंधन 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
हैप्पी रक्षाबंधन 2021
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार !!
सावन की रिमझिम फुहार में,
रक्षाबंधन के त्योहार में,
भाई बहन की मीठी सी तकरार में,
खूब प्यार और स्नेह मिले मेरे भाई को इस संसार में,
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
रेशम की डोरी फूलों का हार
सावन में आया राखी का त्योहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है
देखो दोनों में कितना है प्यार.
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये त्योहार मुबारक
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता.
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता