Raksha Bandhan Message, Wishes for Brother, Images, Quotes, Rakhi Quotes, Download Status in Hindi: भाई-बहन के बचपन की यादें, छोटी-छोटी नोंकझोंक, अटूट प्यार और विश्वास का रिश्ता दुनिया में बेहद खास होता है। इस रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। शनिवार यानी 9 अगस्त को यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों में सुबह से ही अलग रौनक देखने को मिल रही है। किसी को भाई के घर पहुंचने की जल्दी है तो कोई बहन के आने के इंतजार में है।

इस दिन न केवल बहनें भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधती है बल्कि उनकी लंबी उम्र और खुशियों के लिए प्रार्थना भी करती हैं। कई लोग कामकाज की वजह से रक्षाबंधन पर एक दूसरे के पास नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में दूरियों को मिटाने के लिए आप अपने भाई या बहन को प्यारे भावपूर्ण संदेश भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए ऐसे ही शुभकामना संदेशों का खजाना लेकर आए हैं। इसे आप अपने सोशल मीडिया जैसे व्हाट्एप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर भी शेयर कर सकते हैं।

भाई-बहन के लिए शुभकामना संदेश | कम समय में लगाएं सुंदर मेहंदी | राखी पर घेवर की ऐसे करें पहचान

Live Updates
06:33 (IST) 9 Aug 2025
Raksha bandhan 2025 wishes

लड़ना, झगड़ना मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार

इसे बढ़ाने के लिए हर साल बहन खुशी के साथ मनाते हैं

राखी का त्योहार

Happy Raksha Bandhan 2025

06:30 (IST) 9 Aug 2025
Raksha Bandhan wishes for sister

साथ पले और साथ बढ़े हम

खूब मिला बचपन में प्यार

इसी प्यार की याद दिलाने

आया राखी का त्यौहार

Happy Raksha Bandhan 2025 !

06:20 (IST) 9 Aug 2025
Raksha bandhan 2025 wishes

राखी का त्योहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में

भाई बहन का अटूट प्यार है।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Raksha bandhan muhurat