Raksha Bandhan Message, Wishes for Brother, Images, Quotes, Rakhi Quotes, Download Status in Hindi: भाई-बहन के बचपन की यादें, छोटी-छोटी नोंकझोंक, अटूट प्यार और विश्वास का रिश्ता दुनिया में बेहद खास होता है। इस रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। शनिवार यानी 9 अगस्त को यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों में सुबह से ही अलग रौनक देखने को मिल रही है। किसी को भाई के घर पहुंचने की जल्दी है तो कोई बहन के आने के इंतजार में है।
इस दिन न केवल बहनें भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधती है बल्कि उनकी लंबी उम्र और खुशियों के लिए प्रार्थना भी करती हैं। कई लोग कामकाज की वजह से रक्षाबंधन पर एक दूसरे के पास नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में दूरियों को मिटाने के लिए आप अपने भाई या बहन को प्यारे भावपूर्ण संदेश भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए ऐसे ही शुभकामना संदेशों का खजाना लेकर आए हैं। इसे आप अपने सोशल मीडिया जैसे व्हाट्एप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर भी शेयर कर सकते हैं।
भाई-बहन के लिए शुभकामना संदेश | कम समय में लगाएं सुंदर मेहंदी | राखी पर घेवर की ऐसे करें पहचान
रक्षा का ये पावन धागा,जोड़े दिलों का प्यारा रागा,भाई का वचन, बहन का विश्वास,रहे सदा ये रिश्ता ख़ास,हैप्पी रक्षाबंधन!Happy Raksha Bandhan 2025
ये त्योहार है अनमोल,जिसमें छुपा है स्नेह का रोल,दूरियां चाहे जितनी भी हों,दिल हमेशा साथ हों,रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!Raksha Bandhan quotes
रक्षा का ये धागा लाए,रिश्तों में मिठास बढ़ाए,हर कदम पर भाई का साथ हो,हर खुशी बहन के पास हो,रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!Raksha Bandhan badhai Sandesh
राखी का त्योहार है खास,इसमें बसता है विश्वास,भाई-बहन का प्यारा रिश्ता,रहे सदा खुशियों से भरा,हैप्पी रक्षाबंधन!Happy Raksha Bandhan status

इस पावन दिन का वादा है,स्नेह और रक्षा का धागा है,भाई-बहन संग रहें सदा,खुशियों का मौसम बना रहे हवा,रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
राखी बांधते ही खिल जाए चेहरा,भाई का वादा हो सुनहरा,बहन की मुस्कान सदा बनी रहे,भाई की ढाल जीवन में खड़ी रहे,हैप्पी रक्षाबंधन!
रक्षा का ये धागा प्यारा,जोड़े रिश्तों का सहारा,हर पल मिले स्नेह का साथ,खुशियों से भर जाए जीवन का पथ,शुभ रक्षाबंधन!
राखी के इस मौके पर,भाई-बहन का हो मिलन घर-घर,दिल में रहे अपनापन,रिश्ते में रहे चिरागपन,हैप्पी रक्षाबंधन!
Raksha bandhan 2025 wishes
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
हैप्पी रक्षाबंधन!
ये त्योहार है अनमोल,जिसमें छुपा है स्नेह का रोल,दूरियां चाहे जितनी भी हों,दिल हमेशा साथ हों,रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!Raksha Bandhan quotes

रक्षा का ये पावन धागा,जोड़े दिलों का प्यारा रागा,भाई का वचन, बहन का विश्वास,रहे सदा ये रिश्ता ख़ास,हैप्पी रक्षाबंधन!Happy Raksha Bandhan 2025
राखी का आया त्योहार, खुशियों की छाई बहार, भाई की कलाई पर बंधा है बहना का प्यार
भाई तुम जियो हजारों साल,मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,खुशियों की हो तुमपे बौछार,यही दुआ करते हैं हम बार-बार
भैया को Raksha Bandhan की बधाई।
कच्चे धागों का है ये बंधन,प्यार भरी है इसकी हर एक धड़कन,बहन का प्यार और भाई का साथ,मुबारक हो राखी का ये पावन दिन खास।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
बहन की दुआओं से बेहतर कोई रक्षा कवच नहीं है,भाई की मुस्कान से प्यारी कोई दुनिया नहीं होती।साथ हमेशा बना रहे हमारा बस यही दुआ है मेरीरक्षाबंधन की बधाई।
राखी का धागा सिर्फ कलाई पर नहीं,दिलों में भी बंधता है,ये हर मुश्किल में भाई-बहन को जोड़कर रखता है।

तेरी खुशी से रोशन है मेरी दुनिया,तेरे लिए ही निकलती है मेरी हर एक दुआ।Happy Raksha Bandhan 2025
चाहे कितनी भी दूरियां क्यों न हों।भाई-बहन का प्यार कभी कम न हो।भैया को Raksha Bandhan की बधाई।
रिश्ता भाई-बहन का है सबसे खास,रक्षाबंधन का पर्व नहीं ये है प्यार का एहसास।
खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Raksha Bandhan 2025
चन्दन की डोरी फूलों का हार
सावन का महीना और राखी का त्योहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
रक्षाबंधन के इस पवित्र त्योहार पर
भगवान आपकी जोड़ी को हमेशा खुशहाल बनाए रखें
भाई और बहन का रिश्ता हमेशा प्यार और सुरक्षा से भरा रहे।
Happy Raksha Bandhan 2025

भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
हैप्पी रक्षाबंधन!
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं
Happy Raksha Bandhan 2025

रंग बिरंगी राखी बांधी
फिर रोली से लगाया तिलक
बांधी राखी और खिलाई मिठाई
हमेशा खुश रहना मेरे भाई
Happy Raksha Bandhan 2025