Happy Raksha Bandhan 2021 Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Cards: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार राखी आज यानी रविवार, 22 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनकी खुशियों की कामना करती हैं और उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं। भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक इस त्योहार में कई लोग व्रत रखते हैं।
इस दिन भाई अपनी बहन को अपनी क्षमता के अनुसार तोहफे देते हैं और पूरे परिवार में चहल-पहल का माहौल रहता है। अगर आपके भाई-बहन दूर रहते हैं तो कुछ खास संदेशों को शेयर करके भी आप राखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1. चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार
2. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता.
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
3. बहनों को भाइयों का साथ मुबारक
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये त्योहार मुबारक
4. रेशम की डोरी फूलों का हार
सावन में आया राखी का त्योहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है
देखो दोनों में कितना है प्यार.
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं
मन को छू जाती है तेरी हर बात,
आंखों से पढ़ लेती हो मेरे जज्बात,
राखी बांध हर लेती हो हर सब दुख,
जीवन में इससे बड़ा नहीं कोई सुख
रक्षा बंधन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक रेशम की डोरी में,
भाई-बहन का प्यार है।
अदा से हाथ उठते हैं गुल-ए-राखी जो हिलते हैं,
कलेजे देखने वालों के क्या क्या आह छिलते हैं,
कहां नाज़ुक ये पहुंचे और कहां ये रंग मिलते हैं,
चमन में शाख पर कब इस तरह के फूल खिलते हैं,
जो कुछ खूबी में है उस शोख-ए-गुल-रुख्सार की राखी…
(नजीर अकबराबादी)
जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओय हीरो कहने वाली बहन जरुर होनी चाहिए,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है मेरी बहना,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना।
राखी बांधने का समय – सुबह 06:15 से शाम 05:31 बजे तक
राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त – दोपहर 01:42 से शाम 04:18 बजे तक
राखी वाले दिन भद्रा अंत का समय – 06:15 AM
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार
सावन की रिमझिम फुहार में,
रक्षाबंधन के त्योहार में,
भाई बहन की मीठी सी तकरार में,
खूब प्यार और स्नेह मिले मेरे भाई को इस संसार में,
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है रक्षा बंधन का त्योहार।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
रक्षाबंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं।
बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार हैं, शुभ रक्षाबंधन।
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं, परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं, रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं, भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी, बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
हैप्पी रक्षाबंधन
याद हैं हमें हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार और इस प्यार को बढ़ाने आया है रक्षाबंधन का त्यौहार।
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई.
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये। बड़ी हो तो माँ-बाप से बचाने वाली, छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छुपने वाली..॥
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाकेट मे पैसे रखने वाली, छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली..॥
छोटी हो या बड़ी, छोटी-छोटी बातों पे लड़ने वाली, एक बहन होनी चाहिये..॥
बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली, छोटी हो तो अपनी गलती पर, सारी भईया कहने वाली.. खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये..॥
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिलें,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें।
हर ओर से आ रही खूशबू मिठाइयों की
आज बहना ने बनाया है तकदीर भाई की
बांधेंगी अपनी डोर मेरी दोनों कलाई में
क्योंकि त्योहार है हम सब की भलाई की
जितना मुझसे लड़ती है,
उतना ही प्यार जताती है,
रूठ जाऊं मैं जो कभी,
मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती,
वो परिवार का गहना है,
मेरी कलाई पर बांधे राखी,
वो मेरी प्यारी बहना है।
न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार,
चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे प्यार,
गम न कोई पास में आए, खुशियां मिलें हजार,
मेरी बहन की हर मनोकामना पूरी हो यही है दुआ दिल से
भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना,
मांगती है वादा संग ही रहना,
बना रहे यूं ही रिश्ता बना रहे ये प्यार,
मेरी प्यारी बहना को मुबारक हो रक्षाबंधन का त्योहार।
गुलशन से कोई फूल मयस्सर न जब हुआ
तितली ने राखी बांध दी कांटे की नोक पर
