Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी के दिन पूरे देश में उत्साह का माहौल होता है। हर साल राधा अष्टमी का पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस त्योहार को भगवान श्रीकृष्ण की प्रेयसी राधा के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल राधा अष्टमी 31 अगस्त 2025, रविवार को मनाई जाएगी।

राधा अष्टमी के दिन लोग राधा जी के प्रति भक्ति प्रकट करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं, कई लोग इस खास अवसर पर अपने करीबी लोगों को विशेष संदेशों के माध्यम से बधाई भी देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।

राधा जी के चरणों में,
सभी दुखों का अंत हो जाए।
राधा-कृष्ण का नाम जपते,
जीवन खुशियों से भर जाए।।
आप सभी को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Radha Ashtami Wishes

राधा रानी का आशीर्वाद,
सदा बना रहे आपके साथ।
सुख-समृद्धि और सौभाग्य,
बरसे हर दिन दिन-रात।।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Radha Ashtami Wishes in Hindi

राधा अष्टमी के लिए खूबसूरत रंगोली डिजाइन । Radha Ashtami 2025 Rangoli Design

राधा जी के प्रेम बिना,
अधूरा है हर भजन।
उनकी कृपा से ही मिलता है,
जीवन में सुख-सद्गुण।
हैप्पी राधा अष्टमी!
Happy Radha Ashtami in Hindi

राधा जी का नाम लो,
सारे संकट दूर होंगे।
भक्ति और विश्वास से,
मन में आनंद भरेंगे।
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई!
Happy Radha Ashtami

राधा-कृष्ण की जोड़ी प्यारी,
सबको है सबसे न्यारी।
उनके आशीर्वाद से ही,
सजती है दुनिया सारी।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Radha Ashtami 2025

राधा जी की कृपा से,
हर मन में भक्ति जागे।
उनके नाम का स्मरण कर,
जीवन खुशियों से भागे।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Radha Ashtami 2025

राधा जी का प्रेम अमर है,
उनकी महिमा असीम है।
उनके चरणों में झुककर,
मिलता जीवन का प्रीतम।
राधा अष्टमी की बधाई!

राधा नाम का जप करें,
दुख सारे पल में हरेंगे।
उनकी कृपा से जीवन में,
सौभाग्य कदम चूमेंगे।
राधा अष्टमी 2025

राधा अष्टमी पर लगाएं माखन-मिश्री का भोग

राधा रानी की भक्ति में,
मिलता है सच्चा सुख।
उनकी आराधना करने से,
दूर होता हर दुख।
राधा अष्टमी की बधाई!
Radha Ashtami messages

राधा जी का आशीर्वाद,
आप पर सदा बना रहे।
जीवन में प्रेम और आनंद,
हर पल आपके संग रहे।
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई!
Radha Ashtami Wishes