Happy Propose Day 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Shayari, Messages: वेलेंटाइन डे प्यार और रोमांस का दिन होता है। वेलेंटाइन वीक की शुरूआत 7 फरवरी यानि रोज डे से शुरू हो जाती है। प्रपोज डे रोमांस के सप्ताह में दूसरा दिन है और हर साल 8 फरवरी को पड़ता है। इस दिन लोग अपने प्यार को प्रपोज करते हैं और अपने दिल की बात बताते हैं। इस दिन का अपना महत्व है और यह कपल्स के लिए बहुत ही खास होता है। जो अपने क्रश से अपने दिल की बात नहीं बता पाते हैं वह भी इस दिन हिम्मत लाते हैं और उन्हें प्रपोज करते हैं। कुछ फूलों और गिफ्ट्स के जरिए प्रपोज करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो मैसेज और कोट्स के जरिए अपने प्यार को प्रपोज करते हैं। यहां से लें आप बेहतरीन कोट्स और मैसेज-
1. मेरी सारी हसरतें मचल गयीं..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए।।
हैप्पी प्रपोज डे
2. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मैंने मेरे ए सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।।
हैप्पी प्रपोज डे
3. कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी
हैप्पी प्रपोज डे
4. प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे..
क्या बताने से मान जाओगे ?
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे।।
हैप्पी प्रपोज डे
5. शाम की तन्हाई में डूब न जाना,
किसी की दोस्ती में हमसे रूठ न जाना,
दुआ करते है आपको आपकी मंजिल मिले,
पर उस मंजिल को पाकर हमें भूल न जाना
हैप्पी प्रपोज डे
जिंदगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं।
प्यार से संवर जाती है जिंदगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है…!!!
हैप्पी चॉकलेट डे
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास न दूसरों को रहने दो
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुम्हें सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
जादू है उसकी हाथ में,
याद बहुत आती है दिन और रात में,
कल जब देखा था मैंने सपना रात में,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ में
दिल पे आए हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझ को तेरे नाम से ही पहचानते हैं।
अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे,
मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले।
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा।
जब सामने होते हो तुम,
न जाने क्यों होश खो बैठते हैं हम,
मिलती है नजर जब तुमसे,
सब कुछ भूल जाते हैं हम,
होती है तू इतनी करीब फिर भी,
दिल की बात कहने से रुक जाते हैं हम
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए बस तेरा प्यार चाहिए।
तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर हैं, फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं
आंखें बंद करके अपने दिल से पूछो,
क्या तुम्हें मैं पसंद हूं, क्या तुम मेरे बनना चाहोगे ?
क्या तुम मेरा हाथ थामकर,
मुझसे प्यार करना चाहोगे ?
जुदाई का वक्त हमें बेकरार करते हैं,
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं,
ज़रा हमारी आंखें तो पढ़ लो एक बार,
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।
इस दिल को अगर तेरा अहसास नहीं होता,
तो दूर रहकर भी यूं पास नहीं होता,
मेरे दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता।
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
न मैं तुम्हें खोना चाहता हूं,
न तुम्हारी याद में रोना चाहता हूं।
जब तक है जिंदगी... साथ रहूंगा तुम्हारे,
बस ही बात मैं तुमसे कहना चाहता हूं।
तेरे नाम को होठों पर सजाया है मैंने,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढ़ते-ढूंढ़ते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने।
नजरें मिले तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है,
न जाने क्या कशिश है चाहत में,
के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हकदार हो जाता है।
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं।
मेरी सारी हसरतें मचल गईं,
जब तुम्हें सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए।
कुछ कहने को दिल करता हैं,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज प्रपोज डे है कह ही डालते हैं,
हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा
मोहब्बत करते हैं।
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से इजहार कर बैठीं,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर ये जुबां इजहार कर बैठी।
रब से आप की खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आप से उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं!
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जहां जाएगी मैं वहां वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है अंधेरे में साथ,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा।
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करे हम अपना ये हाल-ए-दिल,
एक तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में
बस मुझे तेरा प्यार चाहिए।
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।।
हैप्पी प्रोपोज डे
दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं,
झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं,
सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती,
कई बार खामोशी से मुस्कराने को भी इकरारे-ए-इश्क कहते हैं।
तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने।।
हैप्पी प्रोपोज डे