Happy Propose Day 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Shayari, Messages: वेलेंटाइन डे प्यार और रोमांस का दिन होता है। वेलेंटाइन वीक की शुरूआत 7 फरवरी यानि रोज डे से शुरू हो जाती है। प्रपोज डे रोमांस के सप्ताह में दूसरा दिन है और हर साल 8 फरवरी को पड़ता है। इस दिन लोग अपने प्यार को प्रपोज करते हैं और अपने दिल की बात बताते हैं। इस दिन का अपना महत्व है और यह कपल्स के लिए बहुत ही खास होता है। जो अपने क्रश से अपने दिल की बात नहीं बता पाते हैं वह भी इस दिन हिम्मत लाते हैं और उन्हें प्रपोज करते हैं। कुछ फूलों और गिफ्ट्स के जरिए प्रपोज करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो मैसेज और कोट्स के जरिए अपने प्यार को प्रपोज करते हैं। यहां से लें आप बेहतरीन कोट्स और मैसेज-

1. मेरी सारी हसरतें मचल गयीं..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए।।
हैप्पी प्रपोज डे

2. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मैंने मेरे ए सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।।
हैप्पी प्रपोज डे

3. कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी
हैप्पी प्रपोज डे

4. प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे..
क्या बताने से मान जाओगे ?
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे।।
हैप्पी प्रपोज डे

5. शाम की तन्हाई में डूब न जाना,
किसी की दोस्ती में हमसे रूठ न जाना,
दुआ करते है आपको आपकी मंजिल मिले,
पर उस मंजिल को पाकर हमें भूल न जाना
हैप्पी प्रपोज डे

Live Blog

22:42 (IST)08 Feb 2020
हैप्पी चॉकलेट डे

जिंदगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं।
प्यार से संवर जाती है जिंदगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है…!!!
हैप्पी चॉकलेट डे

21:57 (IST)08 Feb 2020
Chocolate Day 2020: इस मैसेज के जरिए बढ़ाएं अपने रिश्ते में मिठास

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास न दूसरों को रहने दो

17:07 (IST)08 Feb 2020
उम्र भर के साथ के लिए इस्तेमाल करें ये शायरी

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..

जब तुम्हें सोचा एक पल के लिए

अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी

जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

16:38 (IST)08 Feb 2020
इस प्रपोज डे पर हमसफर को जादू भरे शब्दों से बताएं हाल-ए-दिल

जादू है उसकी हाथ में,

याद बहुत आती है दिन और रात में,

कल जब देखा था मैंने सपना रात में,

तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ में

16:07 (IST)08 Feb 2020
प्रपोज डे 2020 स्पेशल कोट्स, विशेज और संदेश

दिल पे आए हुए इल्जाम से पहचानते हैं,

लोग अब मुझ को तेरे नाम से ही पहचानते हैं।

15:36 (IST)08 Feb 2020
इस शायरी से बताएं अपने साथी को उसकी अहमियत

अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे,

मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले।

15:06 (IST)08 Feb 2020
इजहार-ए-इश्क के लिए इस्तेमाल करें ये शायरी

कसूर तो था ही इन निगाहों का,

जो चुपके से दीदार कर बैठा,

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,

पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा।

14:36 (IST)08 Feb 2020
प्रपोज डे पर दिल की बात कहने में इस शायरी से करें अपनी झिझक दूर

जब सामने होते हो तुम,

न जाने क्यों होश खो बैठते हैं हम,

मिलती है नजर जब तुमसे,

सब कुछ भूल जाते हैं हम,

होती है तू इतनी करीब फिर भी,

दिल की बात कहने से रुक जाते हैं हम

14:08 (IST)08 Feb 2020
जूनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए.....

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,

तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,

जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,

मुझे जीने के लिए बस तेरा प्यार चाहिए।

13:38 (IST)08 Feb 2020
चांद-तारे तोड़ कर नहीं, शायरियां सुनाकर अपने प्यार को बताएं दिल की बात

तारे आसमान में ही चमकते हैं,

बादल इतने दूर हैं, फिर भी बरसते हैं,

हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो

और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं

13:06 (IST)08 Feb 2020
कुछ इस तरह प्रपोज करें अपने साथी को

आंखें बंद करके अपने दिल से पूछो,

क्या तुम्हें मैं पसंद हूं, क्या तुम मेरे बनना चाहोगे ?

क्या तुम मेरा हाथ थामकर,

मुझसे प्यार करना चाहोगे ?

12:37 (IST)08 Feb 2020
हैप्पी प्रपोज डे 2020 कोट्स और संदेश

जुदाई का वक्त हमें बेकरार करते हैं,

हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं,

ज़रा हमारी आंखें तो पढ़ लो एक बार,

हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।

12:07 (IST)08 Feb 2020
प्रपोज डे पर साथी को बताएं अपने प्यार के मायने

इस दिल को अगर तेरा अहसास नहीं होता,

तो दूर रहकर भी यूं पास नहीं होता,

मेरे दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,

एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता।

11:41 (IST)08 Feb 2020
प्रपोज डे पर दिल के जज्बातों को दें शायरी की जुबान

आज हर एक पल खूबसूरत है,

दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है,

कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,

दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।

11:14 (IST)08 Feb 2020
जिंदगी भर साथ निभाने के लिए आज करें प्यार का इजहार

न मैं तुम्हें खोना चाहता हूं,

न तुम्हारी याद में रोना चाहता हूं।

जब तक है जिंदगी... साथ रहूंगा तुम्हारे,

बस ही बात मैं तुमसे कहना चाहता हूं।

10:55 (IST)08 Feb 2020
इजहार ए इश्क के लिए प्रपोज डे पर इस्तेमाल करें ये शायरी

तेरे नाम को होठों पर सजाया है मैंने,

तेरी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,

दुनिया तुम्हें ढूंढ़ते-ढूंढ़ते हो जाएगी पागल,

दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने।

10:34 (IST)08 Feb 2020
करना है अपने प्यार को प्रपोज तो पढ़ें ये शायरी

नजरें मिले तो प्यार हो जाता है,

पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है,

न जाने क्या कशिश है चाहत में,

के कोई अनजान भी हमारी,

ज़िन्दगी का हकदार हो जाता है।

10:14 (IST)08 Feb 2020
प्रपोज डे विशेज एंड कोट्स

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,

ज़िन्दगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,

दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,

तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं।

09:54 (IST)08 Feb 2020
अपनी दीवानगी की हद इस शायरी से बताएं अपने प्यार को

मेरी सारी हसरतें मचल गईं,

जब तुम्हें सोचा एक पल के लिए,

अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,

जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए।

09:49 (IST)08 Feb 2020
कितनी मोहब्बत दिल में छुपा कर रखा है, प्रपोज डे पर करें इजहार

कुछ कहने को दिल करता हैं,

जिसे कहते हुए डर लगता है,

आज प्रपोज डे है कह ही डालते हैं,

हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा

मोहब्बत करते हैं।

09:44 (IST)08 Feb 2020
हैप्पी प्रपोज डे 2020, कुछ यूं करें प्यार का इजहार

कसूर तो था ही इन निगाहों का,

जो चुपके से इजहार कर बैठीं,

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,

पर ये जुबां इजहार कर बैठी।

09:39 (IST)08 Feb 2020
उम्र भर की मोहब्बत के नाम है ये शायरी

रब से आप की खुशी मांगते हैं, 

दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,

सोचते हैं आपसे क्या मांगे,

चलो आप से उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं!

09:34 (IST)08 Feb 2020
प्यार का इजहार करने में लें इस शायरी की मदद

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,

तू जहां जहां जाएगी मैं वहां वहां आऊंगा,

साया तो छोड़ जाता है अंधेरे में साथ,

लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा।

09:27 (IST)08 Feb 2020
कुछ यूं करें हाल ए दिल को बयां

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,

होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,

कैसे बयां करे हम अपना ये हाल-ए-दिल,

एक तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

09:22 (IST)08 Feb 2020
इस शायरी से बताएं दिल की बात

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,

तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,

खुशियों से भरे इस संसार में

बस मुझे तेरा प्यार चाहिए।

09:22 (IST)08 Feb 2020
Propose Day: कुछ दूर मेरे साथ चलो...

कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।।

हैप्पी प्रोपोज डे

09:16 (IST)08 Feb 2020
क्या है इकरार-ए-इश्क, बताएं कुछ इस अंदाज में

दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं,

झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं,

सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती,

कई बार खामोशी से मुस्कराने को भी इकरारे-ए-इश्क कहते हैं।

09:10 (IST)08 Feb 2020
Happy Propose Day 2020: तेरे नाम को होठों पे...

तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने।।

हैप्पी प्रोपोज डे