Happy Propose Day Images 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Shayari, Messages, GIF Pics: 7 फरवरी से शुरू होने वाला वेलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर खत्म होता है। पहला दिन रोज होता है। दूसरा दिन प्रपोज डे होता है जो 8 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन हर प्यार करने वाले अपने क्रश या पार्टनर को अपने दिल की बात बताते हैं। जिन लोगों के अंदर अपने दिल की बात बताने की हिम्मत नहीं होती है, वह पूरे साल इस दिन का इंतजार करते हैं। प्रपोज डे के मौके पर लोग फूल या गिफ्ट्स के जरिए अपने दिल की बात बताते हैं और वो भी बिना किसी डर के। इसके अलावा प्रपोज डे के मौके पर जिनके पार्टनर या क्रश उनसे दूर रहते हैं उन्हें वह मैसेज और कोट्स के जरिए अपने दिल की बात बताते हैं। यहां से आप ले सकते हैं ट्रेंडिंग मैसेज-

1. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।।
हैप्पी प्रपोज डे

2. ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे।।
हैप्पी प्रपोज डे

3. दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?
हैप्पी प्रपोज डे

4. तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर
तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर
प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर।।
हैप्पी प्रपोज डे

5. मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे

6. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।।
हैप्पी प्रोपोज़ डे