दुनियाभर में वैलेंटाइन की शुरूआत हो चुकी है। देश और दुनियां में प्यार के परिंदे वैलेंटाइन वीक के दुसरे दिन यानि प्रपोज डे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मोहब्बत करने वाले अपने प्यार का इजहार करने के लिए आज के दिन को चुनते हैं। इस दिन दो प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार करते हैं, अपने दिल की बात अपने साथी तक पहुंचाते हैं। इन कपल्स को शेरो- शायरी का बेहद शौक होता है। अपने दिल की बात शेरो- शायरी की जरिए ही अपने प्यार तक पहुंचाते हैं।

प्रपोज डे के दिन कपल्स एक दूसरे के सामने अपने दिल की बात रखते हैं। जिस प्यार को वो सालों साल अपने दिल में दबाए रखते हैं उसका इजहार करने के लिए वो प्रपोज डे को चुनते हैं। आप भी अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आज प्रपोज डे पर दिल खोलकर अपने प्यार का इजहार कर दीजिए। प्‍यार का इजहार करने के लिए आप खूबसूरत मैसेज या कोट्स उनके साथ शेयर करें।

आइए हम आपको बताते हैं कि आप प्रपोज डे पर कैसे अपने दिल की बात अपने साथी तक पहुंचा सकते हैं। प्रपोज डे पर आप अपने साथी को मोबाइल पर मैसेज भेज सकते हैं। अगर आप भी किसी को प्रपोज करना चाहते हैं, तो उसका तरीका थोड़ा रोमांटिक होना चाहिए। आप लाल गुलाब का बुके के साथ मैसेज लिखकर भी प्रपोज कर सकते हैं। अपने प्यार का इजहार करने के लिए आप रोमांटिक शायरी का सहारा ले सकते हैं।

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं
ज़िन्दगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं…
Happy Propose Day 2022

फिजा में महकती शाम हो तुम,प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
Happy Propose Day 2022

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको
Happy Propose Day 2022