कहते हैं प्यार को शब्दों की जरूरत नहीं होती हैं लेकिन कभी कभी अपने जज्बातों को भी बयां करने की जरुरत होती है। आज का दिन अपने जज्बात बयां करने का है क्योंकि आज ‘प्रपोज डे’ है। समय के साथ प्यार की परिभाषा भी बदली हैं, पहले लोग जहां पत्र लिखकर अपने प्यार का इजहार करते थे वहीं सोशल मीडिया के इस दौर में लोग बहुत फास्ट हो गए हैं। वर्तमान में आज कोई किसी को पत्र लिखकर अपने दिल की बात नहीं कहता। फेसबुक और व्हाट्सअप के जरिए अपने दिल की बात एक दूसरे तक पहुंचाते देते हैं। प्रपोज डे के दिन अपने दिल की बात कहने का मौका सबसे होता है। इसलिए जो अब भी अपने दिल बात किसी तक पहुंचाना चाहते हैं तो पढ़िए खास मैसेज।
जब भी दिल उदास होता है, जाने कौन आसपास होता है, किसी को ढूंढती हैं यह नजरें
किसी के न होने का एहसास होता है जो रोज करें मुझको मैसेज प्यारे, वो शख्स भी बड़ा खास होता है।

सिर्फ इशारों में होती है मोहब्बत अगर, इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल अगर इश्क इसे अपनी पहचान न देता।

रब से आपकी खुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते है आप से क्या मांगे, चलो आप से उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।

काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती, काश आपसे मुलाकात हमारी न होती
सपनों में ही देख लेते हम आपको, तो आज मिलने की बेकरारी न होती।

(happyvalentineweek.com)
जब से देखो है तेरी आंखों में झांक कर, कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए है दिवाने कि कोई तुम्हें देखे तो अच्छा नहीं लगता


