आज वैलेंटाइन वीक का प्रॉमिस डे है और यही सही समय है अपने प्यार का वादा करने का। लेकिन याद रखिएगा, वादा करके वादा निभाना भी जरूरी है। जिंदगीभर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम बहुत खास होती है। आज का दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज आप अपने चाहने वाले से कई अहम वादे करेंगे। प्यार का इजहार करना अलग बात है लेकिन सारी जिंदगी प्यार निभाना बहुत आसान नहीं होता। इसलिए वादा करना बहुत जरूरी है। माना जाता है प्रॉमिस डे के दिन आप अपने वैलेंटाइन से जो वादा करते हैं वो कभी टूटता नहीं। इसलिए अपने इश्क के इजहार के साथ-साथ अपना वादा भी कर लें।
बहरहाल, अगर आप अपने वैलेंटाइन से दूर हैं और प्रॉमिस डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने स्मार्टफोन से Wishes SMS, Images, Quotes, Wallpaper, Messages, Shayari, Pictures और photos सेंड करके प्रॉमिस डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। तो भेजिए अपने वैलेंटाइन को खूबसूरत फोटोज और निभाएं हमेशा साथ रहने का वादा।
Happy Promise Day 2019 Wishes Images, Whatsapp Messages: check here