Happy Promise Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Photos: वैलेंटाइन्स वीक का पांचवां दिन होता है प्रॉमिस डे, जो कि 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन कपल्स, जीवनसाथी और दोस्त एक-दूसरे से ताउम्र साथ निभाने का वादा करते हैं। प्यार की नींव मजबूत हो, इसके लिए भरोसा जरूरी होता है। वहीं, भरोसा तभी स्थापित हो सकता है जब लोग वादे निभाएं। इस दिन पार्टनर्स से आप उन्हें हमेशा किसी भी परिस्थिति में खुश रखने का वादा कर सकते हैं। माना जाता है प्रॉमिस डे के दिन आप अपने वैलेंटाइन से जो वादा करते हैं वो कभी टूटता नहीं। इसलिए अपने इश्क के इजहार के साथ-साथ वादा भी करें।
इस दिन वादों के साथ शब्दों का महत्व भी बहुत अधिक होता है। ऐसे में अगर आप इस दिन वादों के साथ स्पेशल व्यक्ति को खास संदेश भी भेज सकते हैं। आइए देखें –
1. वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे
2. आप तो मुंह फेरकर
कहते हैं आने के लिए,
वस्ल का वादा
जरा आंखें मिलाकर कीजिए।
3. आदतन तुम ने
कर दिए वादे,
आदतन हम ने
ऐतबार किया।
4. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा हैं जब से तुम्हे मैने मेरे ए सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
5. बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा
हैपी प्रॉमिस डे
6. हर पल प्यार का इरादा है आपसे …
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे …
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए …
क़यामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे
इस वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को अपने प्रियजनों के साथ रात के लगभग 8:30 बजे खुले आसमान के नीचे जाएं। यदि आपके प्रियजन किसी दूसरे शहर में हैं तो उन्हें भी ऐसा करने को कहें। दक्षिण की ओर देखते हुए आसमान में ऊपर की ओर देखेंगे तो आप तीन तारों को एक पंक्ति में देख सकेंगे। इन तीन तारों के इर्दगिर्द चार तारों का एक बड़ा सा आयत भी दिखेगा। इन सात तारों से मिलकर बना है मृग तारामंडल। इसे अंग्रेजी में ओरायन कहते हैं। नेहरू प्लैनेटोरियम के डायरेक्टर अरविंद परांजपे कहते हैं कि ये तारा लाल-दानव तारों की श्रेणी में आता है। इस तारे का व्यास सूर्य के व्यास से लगभग 700 गुना ज्यादा हैं। यदि आप इसे उस स्थान पर रखते हैं जहां सूर्य है, तो हमारी पृथ्वी तक के सभी ग्रह इसमें समा जायेंगे। ये तारा हमसे लगभग 500 से 600 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है।
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बीता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता है
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
प्यार का मौसम आया,
साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,
तू छोड़ दे न अब सारे काम,
देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहूं की तू भूल जाए हर रिश्ता,
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊं
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे
वक्त चाहे अच्छा हो
वक्त चाहे बुरा हो
स्थिति चाहे जैसी हो
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा
हैप्पी प्रॉमिस डे 2021
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांस तुझे दे दूं।
हैप्पी प्रॉमिस डे