Happy Promise Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Pics, Message: चॉकलेट डे और टेडी डे के बाद हर साल 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन को लोग इसलिए मनाते हैं ताकि वह अपने पार्टनर से वादा कर पाएं। उन्हें बता पाएं कि वह उनसे कितना प्यार करते हैं। इसके अलावा साथ निभाने का या फिर दुख ना पहुंचाने का वादा भी करते हैं। प्रॉमिस डे जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ अपने पार्टनर के साथ ही मनाएं, प्रॉमिस आप किसी से भी कर सकते हैं चाहे वह आपके माता-पिता हो या फिर कोई बहुत अच्छा दोस्त। आइए इस प्रॉमिस डे पर किसी खास को भेजकर ये ट्रेंडिंग मैसेज और कोट्स करें प्रॉमिस-

Happy Promise Day 2020 Date, Wishes Images, Quotes, Greetings:

1. बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो…
अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां घुमाते हो
हैप्पी प्रॉमिस डे

2. वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे

3. तेरे वादे को कभी झूठ नहीं समझूंगा,
आज की रात भी दरवाजा खुला रखूंगा,
इंतजार करूंगा
हैप्पी प्रॉमिस डे

4. प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा,
इरादा है तेरे संग प्यार का,
दिल है बच्चा, प्यार है मेरा सच्चा,
रखूंगा मोहब्बत बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे
हैप्पी प्रॉमिस डे

 

Live Blog

15:02 (IST)11 Feb 2020
हैप्पी प्रॉमिस डे

तेरे वादे को कभी झूठ नहीं समझूंगा,
आज की रात भी दरवाजा खुला रखूंगा,
इंतजार करूंगा
हैप्पी प्रॉमिस डे

13:51 (IST)11 Feb 2020
Happy Promise Day 2020: अपने पार्टनर को भेजें ये मैसेज

वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आंखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं
हैप्पी प्रॉमिस डे

13:25 (IST)11 Feb 2020
Happy Promise Day 2020: इस प्रॉमिस डे के मौके पर शेयर करें ये मैसेज

दिन है, दस्तूर भी है, मिलकर करते हैं एक वादा,
मैं तुझमें जी लूंगा, तू मुझमें जी लेना, आधा-आधा

12:39 (IST)11 Feb 2020
हैपी प्रॉमिस डे के मौके पर शेयर करें ये मैसेज

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा
हैपी प्रॉमिस डे

12:09 (IST)11 Feb 2020
Happy Promise Day: प्रॉमिस डे के लिए मैसेज

सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती
ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा
कि करना पड़ा दोस्ती का वादा
Happy Promise Day

11:54 (IST)11 Feb 2020
हैप्पी प्रॉमिस डे

आओ वादा करें कि तुम मेरे बिना और मैं तुम्हारे बिना ना रहूँ , और हमारा साथ ऐसे ही बना रहे
हैप्पी प्रॉमिस डे

10:33 (IST)11 Feb 2020
Happy Promise Day 2020: पार्टनर से करें ये वादें

1-पार्टनर को अहमियत देने का वादा-
2- पार्टनर से झूठ न बोलें-
3-झगड़े का असर रिश्तों पर न पड़ने दें-
4- ईमानदारी की नींव पर बनाए रिश्ता-
5-क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने का करें वादा-

09:59 (IST)11 Feb 2020
हैप्पी प्रॉमिस डे

वादा क्या होता है? वादा वो होता है जो तोड़ा न जाए और कभी जुदाई ना आए..
हैप्पी प्रॉमिस डे

09:32 (IST)11 Feb 2020
Promise Day 2020 Wishes Images: अपने पार्टनर से करें ये मैसेज शेयर

प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा,
इरादा है तेरे संग प्यार का,
दिल है बच्चा, प्यार है मेरा सच्चा,
रखूंगा मोहब्बत बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे
हैप्पी प्रॉमिस डे

08:56 (IST)11 Feb 2020
Promise Day 2020: भेजकर ये मैसेज करें किसी खास से वादा

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे

23:00 (IST)10 Feb 2020
Happy Promise Day: हैप्पी प्रॉमिस डे

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं
कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का
तो यकीन मान अपनी सांस तुझे दे दूं

21:31 (IST)10 Feb 2020
Promise Day 2020 Wishes Images: प्रॉमिस डे से जुड़ी जानकारी...

वैलेंटाइन वीक के दौरान पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से जिंदगी भर के लिए कोई खास वादा करते हैं। प्यार में किसी भी तरह के वादे का खास महत्व है। इसके बारे में प्यार करने वाले ही समझ सकते हैं।  हालांकि डिजिटल हो चुके जमाने में लोग सोशल मीडिया के जरिए भी प्रॉमिस डे की विशेज भेजते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खास वॉलपेपर्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

17:22 (IST)10 Feb 2020
Happy Promise Day 2020 Wishes: हर रिश्ते को अहमियत देने का वादा

ऐसा अक्सर होता है कि जब भी हम लव रिलेशनशिप में होते हैं, तो हमारा ज्यादा से ज्यादा फोकस पार्टनर पर शिफ्ट हो जाता है और न चाहते हुए भी हम दोस्त और परिवार को नजऱअंदाज करने लगते हैं। उनके साथ वक्त बिताना भी कम कर देते हैं। लेकिन ऐसा न करें। हर रिश्ते को अहमियत दें।

17:03 (IST)10 Feb 2020
Happy Promise Day: शेयर करें ये मैसेज

क्यूं वादा करके निभाना भूल जाते हैं,
लगा कर आग फिर वो बुझाना भूल जाते हैं।
ऐसी आदत हो गई है अब तो सनम की,
रुलाते तो हैं मगर मनाना भूल जाते हैं।

16:44 (IST)10 Feb 2020
Happy Promise Day 2020 : धोखा नहीं देंगे और सच बोलेगें

आजकल जब रिश्तों में धोखा मिलना और झूठ बोलना काफी कॉमन हो गया है। ऐसे में अगर आप प्रॉमिस डे 2020 पर अपने पार्टनर से हमेशा सच बोलने और उसे धोखा न देने का प्रॉमिस करेगें, तो इससे आपके रिश्ते में एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट बढ़ेगी।

16:24 (IST)10 Feb 2020
Promise Day 2020: प्रॉमिस डे से जुड़ी जानकारी

बहुत से युवा इस दिन अपने दिलबर से कोई वादा करते हुए अपने प्यार की शुरुआत करते हैं। ऐसा नहीं है कि यह वीक चाहने वालों के लिए ही बना है। यार-दोस्तों में आपस में भी इस वीक को लेकर बहुत उत्साह रहता है। युवा अपने दोस्तों के लिए भी उपहार आदि खरीद कर अपनी दोस्ती पक्की करते हैं और प्रॉमिस डे पर उन्हें कोई ऐसा वादा करते हैं जो वह हमेशा निभा सकें।

16:20 (IST)10 Feb 2020
Happy Promise Day 2020: अपने पार्टनर को भेजें ये मैसेज

वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आंखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं
हैप्पी प्रॉमिस डे

16:19 (IST)10 Feb 2020
हैप्पी प्रॉमिस डे

लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो

16:19 (IST)10 Feb 2020
Promise Day 2020: प्रॉमिस डे के लिए मैसेज

अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम,
अपनी हर खुशी तुझ पर लुटाएंगे हम,
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर रह गए,
और आखरी सांस तक तेरा साथ निभायेंगे हम।
हैप्पी प्रॉमिस डे