Happy New Year 2026 Funny Shayari: नया साल शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए हैं और अधिकतर लोग अभी से ही पार्टी के मूड में आ गए हैं। वहीं, बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में अगर बधाई देने का अंदाज थोड़ा हटके और मजेदार हो, तो खुशी दोगुनी हो जाती है।
ऐसे में यदि आप अपने दोस्तों को कुछ मजेदार भेजना चाहते हैं, तो कुछ फनी शायरियों के साथ उन्हें नए साल की बधाई दे सकते हैं। दरअसल, फनी शायरियां माहौल को हल्का-फुल्का बनाती हैं और इससे दोस्तों के बीच प्यार भी बढ़ता है।
गाय दूध देती है लात मारकर,
हैप्पी न्यू ईयर आंख मारकर।
नए साल की शुभकामनाएं।
Happy New Year 2026
नए साल पर मुस्कुराना तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे, वो सबसे बड़ा गधा है।
नए साल की शुभकामनाएं!
नीचे से निकला आलू, 2026 चालू।
ऊपर से गिरा बम, 2025 खत्म।
आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
पतीले में दूध,
दूध में मलाई,
नए साल में आपको बधाई!
हैप्पी न्यू ईयर 2026
अंगूर के रस को जूस कहते हैं,
मुझे न्यू ईयर विश ना करें, उसे कंजूस कहते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर!
आलू सड़े-सड़े,
टमाटर सड़े-सड़े,
हैप्पी न्यू ईयर आपको,
रजाई में पड़े-पड़े।
Happy New Year Funny Shayari in Hindi
दाल रोटी थाली में,
जो मुझे हैप्पी न्यू ईयर ना बोले,
वो गिर पड़े नाली में।
Happy New Year 2026
नया साल है दोस्तों,
नए वादे नहीं करेंगे,
जैसे कल थे निकम्मे,
अब भी वैसे ही रहेंगे।
हैप्पी न्यू ईयर 2026
छोटी आदतों से होगा बड़ा बदलाव, नए साल पर इन 6 संकल्पों को अपनाकर खुद को बनाएं बेहतर
फूलों सा चेहरा तेरा,
मेकअप की दुकान है,
नए साल में तो धो लेना,
वरना पुरानी ही पहचान है।
Happy New Year 2026
चूहा निकला बिल से,
हैप्पी न्यू ईयर दिल से।
हैप्पी न्यू ईयर 2026 की शुभकामनाएं
Happy New Year 2026
