Happy New Year 2025 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: नया साल 2025 आ रहा है और पुराना साल यानी 2024 बीत रहा है। ऐसे में दुनिया भर के लोग नए साल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, कई लोग नए साल के पहले दिन जमकर पार्टी करते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में आप इस मौके पर अपने प्रियजनों को कुछ चुनिंदा मैसेज के साथ नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy New Year 2025 Wishes) बोल सकते हैं।
Happy New Year Wishes in Hindi 2025
इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
Happy New Year 2025
गणेश हरैं सब विघ्न आपके, लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियां आपके सदा कदम चूमैं, तरक्की हो दिन रात।।
कान्हा आपको दें कामयाबी,
राधारानी दें आपको प्यार।।
नव वर्ष यह सब दे आपको,
यही दुआ है मेरी आज।।
आपको और आपके परिवार को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनायें।
मेरी दुआ है कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन सबकी दुआएं मिलें।
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025
भूल जाओ हर बात पुरानी,
प्यार में बदल लो दुश्मनी सारी।
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल,
नए साल में डुबो दो अपने सारे पल।।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
Happy New Year 2025
हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको,
वो सब मिले
जो आपका
दिल चाहता है,
नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं!
