Happy New Year 2025 Wishes Images, Hindi Shayari, Quotes, Status, Messages: हैप्पी न्यू ईयर… नया साल आ चुका है। हर बार की तरह नए साल से लोगों की खास उम्मीदें होती है। हर कोई चाहता है कि आने वाला साल आपके लिए परिवार का साथ, अच्छी सेहत और सुख लेकर आए। इसके अलावा इस साल आपके जीवन में तमाम अच्छे पल आएं। आप खूब खुश रहें और आपको मानसिक शांति मिले। इन तमाम बातों का ध्यान रखते हुए हम आपके लिए लाएं हैं ये हैप्पी न्यू ईयर विशेज कोट्स।
यहां से भेजें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश-Happy New Year Wishes in Hindi
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
नया साल आया बनकर आए उजाला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला।
Happy New Year 2025
आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

मुबारक मुबारक नया साल आयाखुशी का समां सारी दुनिया पर छाया।
Happy new year 2025
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अंधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
नया साल लेकर आए आपके आंगन में सुख और शांति,हमेशा खुशबू से महके आपका आंगन और ना हो कभी अशांति,आपके लिए ये सब हो खासबस मन में हमारे है यही आसHappy New Year 2025
अपनों को भेजें नव वर्ष की बधाई

अपनों को भेजें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

स्टेटस में लगाएं ये हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेज

नए साल पर छुट्टी मिलने पर होती है जितनी खुशी,उतनी ही खुशी हमें होती है जब आपको हम करते हैं मैसेज,इस नए साल पर अपने घर लाओ शांति और उल्लास,इसलिए तो आपको भेजा है मैसेज ये खास।नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
शेयर करें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
नया साल आया बनकर आए उजाला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला।
Happy New Year 2025
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

नए साल पर यही दुआ है हमारी,
खुशियों से भर जाए जिंदगी तुम्हारी,
कभी ना हो किसी से जीवन में तकरार,
खुदा से आपके लिए यही दुआ है हमारी।
Happy New Year 2025
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

नए साल 2025 की बधाई

आज के दिन आप मंदिर जा सकते हैं, अपने ईश्वर का आशीर्वाद ले सकते हैं और फिर घर पर कुछ टेस्टी सा बनाकर खा सकते हैं। इसके अलावा आज के दिन आप अपने परिवार वालों से, रिश्तेदारों से और फिर दोस्तों से मिलने जा सकते हैं। तो इन शुभकामनाओं के साथ नव वर्ष मंगलमय हो...