Happy New Year 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, Greetings Card, Messages, Photos, Pics: नए साल का आगाज हो चुका है। पूरी दुनिया नए साल का स्वागत पूरे जोश और उमंग से कर रही है। नए साल का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। नए साल पर कुछ लोग घूमने जाते हैं तो कुछ लोग भगवान या अपने आराध्य के दर्शन करने जाते हैं। नए साल पर किसी का कुछ भी प्लान हो लेकिन एक बात जो कॉमन है वो ये है कि दुनिया में कहीं से भी नए साल की शुभकामानएं भेजना नहीं भूलते हैं। आप भी आज रात सेलिब्रेशन में मसरूफ रहेंगे तो पहले ही अपने साथियों और दोस्तों को ये बधाई संदेश भेजें।
आप नए साल पर वाट्सएप पर घिसे-पिटे Wishes मैसेज नहीं भेजें। हम आपको कुछ फोटो,कोट्स और ग्रीटिंग कार्ड के बारे में बताते हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और साथियों के साथ शेयर कर सकते हैं।


दोस्त को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले और आप को सबसे पहले
happy new year 2024

हर साल आता है हर साल जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
हैप्पी न्यू ईयर 2024

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तंहाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।
happy new year 2024

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
happy new year 2024
