Happy New Year 2024 Wishes Images: नए साल पर अलग अंदाज में देना चाहते हैं अपनों को बधाई? भेजें ये लेटेस्ट मैसेज और Photos
Happy New Year 2024 Wishes Status, Images, Quotes, SMS, Whatsapp Messages, Video Photos, Shayari: यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरियां, बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनों को खास अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy New Year 2024 Wishes Images, Quotes, Status : इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें नए साल की बधाई। (P.C- Freepik)
Happy New Year 2024 Wishes Status, Images, Quotes, SMS, Whatsapp Messages, Video Photos, Shayari: आज 1 जनवरी के साथ नए साल का आगाज हो चुका है। ऐसे में लोग नए जोश और नई उम्मीदों के साथ साल 2024 का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके साथ ही 31 दिसंबर की रात से ही एक-दूसरे को न्यू ईयर की बधाई-संदेश देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। वहीं, अगर आप भी अपनों को हेप्पी न्यू ईयर विश करने के लिए किसी खास मैसेज की तलाश में हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरियां, बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनों को खास अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Happy New Year Wishes: हैप्पी न्यू ईयर 2024 बधाई संदेश-
नया वर्ष आया लेकर ढेरों खुशियां,
हम सबको बताने खत्म करों अब दूरियां,
चलों गाएं और बजाएं, मिलकर सब नाचें,
अपनी-अपनी बातें और कहानियां बाचें।
Happy New Year !
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाईयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है मेरी दिल की गहराइयों से।
Happy New Year!
सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि मंगलकामनाओं के साथ, मेरे और मेरे परिवार की ओर से मुबारक हो आपको ये नया साल।
Happy New Year 2024
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए, खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
Happy New Year 2024
बीत गया जो साल उसे भूल जाएं, इस नए साल को ढेर सारी खुशी और उम्मीदों के साथ अपनाएं, करते हैं हम दुआ सर झुकाकर प्रभु से, हो जाएं आपके सभी सपने पूरे झट से।