Happy New Year 2024 Wishes images, Hindi Shayari, quotes, status, messages, Naya Saal Mubarak Ho Shubhkamnaye: साल 2024 का आगाज हो चुका है। नए साल का पहला सूर्योदय भी हो चुका है। नया सूरज नई उम्मीदें और नया उमंग लेकर आया है। नए साल के आगमन के साथ ही लोग एक दूसरें को नव वर्ष की शुभकामानएं भेज रहे हैं। मोबाइल या इंटरनेट के जरिए आप भी दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने प्रियजन को शुभकामना संदेश बेज सकते हैं। आगर आप नए साल पर अपनों को यादगार शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन तस्वीरें, खूबसूरत संदेश, बेमिसाल शायरियां और जोरदार कोट्स लेकर आए हैं।
Happy New Year 2024 Advance Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send
Happy New Year 2024 Wishes Images, Quotes, Messages, Greetings in Hindi Live: इन स्पेशल मैसेज के साथ अपनों को दें नए साल की बधाई
खुशियों की बोछार दोस्ती है
एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है
साल तो आते जाते रहते हैं
पर सदाबहार होती दोस्ती है !
हैप्पी न्यू ईयर 2024
आपका सम्मान सारा संसार करे
ये साल आपके जीवन में खुशियों के रंग भरे।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नये साल में इक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएं
हौसलों से अपनी मंजिल पर पहुँच कर दिखाएं,
जो ख्वाब आँखों तक ही सिमट कर रह गया है
चलिए नव वर्ष में उसे हकीकत में बदल कर दिखाएं।
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year Shayari 2024 Wishes
पुराने साल की किताब बंद करो, 2024 के नए अध्याय को लिखने को तैयार हो जाओ।
खुशियों की कलम उठाओ, हर पल को हसीं से रंगो। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Happy New Year 2024
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर!
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक मुबारक नया साल सब को
नए साल पर ऊपर वाला आपको नई उड़ान दे
आपके सपनों को नए रंग दे और हौंसों में नई जान दे..
नया साल किसी किताब के नए पन्ने की तरह होता है।
इसलिए कलम को थामकर अपने लिए एक अद्भुत कहानी बनाएं।
नया साल मुबारक हो 2024!
पुराने साल की राख से उठो,
नव वर्ष की नई उम्मीदों में जलो।
मंजिल चाहे कितनी भी दूर,
हार मत मानो,
अपना रास्ता खुद बनाओ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते हैं,
पर सदा बहार होती दोस्ती है।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
लक्ष्मी मां का हाथ हो,
सरस्वती मां का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
और देवताओं के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
रिश्तों को यूं ही बनाए रखना,
दिलों में चिराग हमारी यादों की जलाए रखना,
इस साल के सुहाने सफर के लिए शुक्रिया,
इसी तरह से 2024 में भी अपना साथ बनाए रखना।
नये साल में इक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएं,
हौसलों से अपनी मंजिल पर पहुँच कर दिखाएं,
जो ख्वाब आँखों तक ही सिमट कर रह गया है
चलिए नव वर्ष में उसे हकीकत में बदल कर दिखाएं।
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।
जीवन की यात्रा का हर क्षण महान बने,
ये साल आपके साहस का जयगान करें।
नए साल की बधाई
नए साल पर खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो,
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो।
आपका सम्मान सारा संसार करे
ये साल आपके जीवन में खुशियों के रंग भरे।
नया साल, नई कहानियां
पिछले साल की परेशानियों को भूल जाओ,
केवल आशीर्वाद को आगे बढ़ाओ।
हर पल धन की बौछार हो,
साथ हमेशा अपनों का प्यार हो,
वर्ष 2024 कुछ ऐसा खास हो आपके लिए,
आपको जीवन में सिर्फ खुशियों का एहसास हो।
नए साल की शुरुआत लोग अपनों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देकर करते हैं। वहीं, अगर आप भी अपनों को खास अंदाज में नए साल की बधाई देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार मैसेज और फोटोज लेकर आए हैं। इन तस्वीरों और बधाई संदेशों के साथ आप अपनों को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
